नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज जमात से पांच दिनों तक चली कार्रवाई के बाद 2361 से अधिक लोगों के निकाल लिया गया है और इनमें अब तक 41 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुताबिकए 2361 लोगों में से 617 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैए जबकि बाकी बचे लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिकए 2361 लोगों को निकालने में कुल 5 दिन का समय लगा। दरअसलए रविवार सुबह से शुरू हुआ आॅपरेशन बुधवार तड़के 3ण्30 बजे खत्म हुआ। इसके बाद पता चला कि तब्लीगी मरकज जमात से 2361 लोग निकाले गए हैं। अब वहां कोई नहीं बचा है। जब पुलिस टीम इन सभी को निकालने पहुंचे तो कई लोग बाथरूम तक में जाकर छिप गए थे।
दरअसलए मरकज वाले पुलिस को सही जानकारी नहीं दे रहे थेए इसलिए पुलिस को अनुमान था कि अंदर करीब 1500 लोग हो सकते है। वहींए जब वहां से लोगों को निकाला जाने लगा तब यह संख्या 2361 तक पहुंच गई।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुताबिकए जो बीमार हैं उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पतालए जीटीबीए एलएनजेपीए आरएमएलए दीन दयाल आदि अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
वहींए पुलिस ने मरकज के अलावा तीन किलोमीटर के एरिया को कई बार ठीक तरीके से सैनिटाइज कराने का काम शुरू कर दिया है। वहींए मरकज को सील कर दिया गया है और उसके चारों तरफ बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री की तैनाती कर दी गई है। इसी के साथ मरकज के हेड मौलाना मो साद समेत 7 को नामजद किया गया है। इसके अलावा अज्ञात के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.