23 Year Old Man Attacked: 23 साल के युवक पर हमला

0
480

संजीव कौशिक, रोहतक:

23 Year Old Man Attacked: रोहतक में बदमाशों का आतंक है। कल एक 23 वर्षीय युवक पर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने कुल्हाड़ी, लोहे की रॉड व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घालय युवक को पीजीआई में भर्ती कराया गया है।(23 Year Old Man Attacked) सबसे बड़ी बात यह है कि युवक के ताऊ के बड़े पर एक दिन पहले उन्ही युवकों ने जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया था। वह पीजीआई में भर्ती करवाया गया था। चचेरा भाई उसे पीजीआई से देख कर लौट रहा था तब आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया।

Read Also:Mother Son Died in Road Accident: सड़क हादसे में मां बेटे की मौत

दो दिन पहले युवक के ताऊ के लड़के से भी मारपीट की थी 23 Year Old Man Attacked

जानकारी के अनुसार बदमाशों ने दो दिन पहले युवक के ताऊ के लड़के से भी मारपीट की थी। उसमें घायल हुए ताऊ के लड़के को छात्र पीजीआई से देखकर स्कूटी पर लौट रहा था। रास्ते में आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। पीड़ित छात्र के बयानों के आधार पर आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिकस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Read Also: Every Haryanvi trapped in Ukraine will be brought back safely: यूक्रेन में फंसे हर हरियाणवी को लाया जाएगा सकुशल वापिस : मुख्यमंत्री

ताऊ का लड़का पीजीआई में भर्ती 23 Year Old Man Attacked

रोहतक के पाड़ा मोहल्ला निवासी साहिल टाक ने पुलिस को बताया है कि वह आईटीआई के छात्र है। दो दिन पहले मोहल्ले के ही आधा दर्जन युवकों ने उनके ताऊ के लड़के से मारपीट कर दी। ताऊ का लड़का पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां वह उसे देखने गया था। वहां से स्कूटी पर लौटते वक्त पाड़ा मोहल्ला के पास ही उन्हीं आरोपियों शिवम, आशू, पंकज, सावन, काशी, अर्जुन, तुषार आदि ने उस पर भी हमला कर दिया। आरोपियों ने कुल्हाड़ी, लोहे की रॉड व एक अन्य धारदार हथियार से उन पर कई वार किए। जिससे वह लहूलुहान हो गए। उनकी स्कूटी को भी लोहे की रॉड से पूरी तरह तोड़ दिया।

Read Also: 10 Years Imprisonment For 3 Accused of Robbery: लूट के 3 दोषियों को 10-10 साल कैद व जुर्माना

घायल साहिल ने बताया कि उन्होंने शोर मचाया तो मौके पर लोग जुट गए। लोगों को देख आरोपी मौके से भाग गए। आरोपी उन्हें और ताऊ के लड़के को जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। मामले में पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस का कहना है कि बयानों के आधार पर आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही वह गिरफ्त में होंगे।