नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
23 Students Get Scholarship: हरियाणा सरकार की विज्ञान शाखा हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् पंचकूला द्वारा विज्ञान शिक्षा को सशस्त व प्रसार के लिए आरपीएस डिग्री कॉलेज के 23 होनहार प्रतिभावान विशेष मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति लाभ दिया।
Read Also :Honor on Retirement: सरला शर्मा की सेवानिवृत्ति पर सम्मान से विदाई
खुशी जाहिर कर दी बधाई 23 Students Get Scholarship
कॉलेज में विद्यार्थियों द्वारा इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए एक-दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए। इस उपलब्धि पर आरपीएस कॉलेज के फाउंडर डॉयरेक्टर डॉ. ओपी यादव, चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव, सीईओ मनीष राव, कॉलेज डॉयरेक्टर डॉ. महेश यादव, रजिस्ट्रार डॉ. देवेन्द्र यादव, प्राचार्य डॉ. देवेन्द्र कादयान, डीन डा. यशपाल शर्मा व सभी विभागाध्यक्षों ने हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया तथा चयनित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Read Also :Drug Free India: कुलपति ने दिलाया नशा मुक्त भारत का संकल्प
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को देते हैं छात्रवृत्ति 23 Students Get Scholarship
आरपीएस डिग्री कॉलेज के छात्रवृत्ति विभाग प्रभारी डॉ. हंसराज ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हरियाणा सरकार के विभाग हरियाणा राज्य प्रौद्योगिकी परिषद् द्वारा पूरे प्रदेश में विज्ञान संकाय में विशेष प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति लाभ देती है। जिसके तहत हरियाणा सरकार द्वारा इस वर्ष आरपीएस डिग्री कॉलेज से इस छात्रवृत्ति में 23 विद्यार्थियों को चयनित करके उन्हे लाभांवित किया।
Read Also : गौड़ ब्राह्मण सेंट्रल स्कूल में वार्षिक महोत्सव Annual Festival
60 हजार रुपये दिए जाते हैं 23 Students Get Scholarship
उन्होंने बताया कि प्रत्येक चयनित विद्यार्थी को हरियाणा सरकार द्वारा प्रति वर्ष 60 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है। यह राशि विद्यार्थी को 3 साल तक बराबर दी जाती है यदि विद्यार्थी स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय से करता है तो यह छात्रवृत्ति आगामी 2 वर्ष के लिए बढ़ा दी जाती है। इससे गरीब विद्यार्थियों को भी बहुत अच्छा लाभ मिलता है।
Read Also : Lal Bahadur Shastri 2022 Quotes
इन विद्यार्थियों मिला छात्रवृत्ति का लाभ 23 Students Get Scholarship
इस वर्ष कॉलेज के विद्यार्थी बिट्टू, अंजली कुमारी, प्रिती, महिमा यादव, प्रिया, अल्का, वेदपाल, आकांक्षा, शीतल, रविना, रीना कुमारी, रिया, श्वेता, प्रिया, भावना, प्रिंस, रविना, निशु बाई, पिंकी यादव, तमन्ना, पूजा, रिंकू, सुषमा को छात्रवृत्ति लाभ मिला। गौरतलब है कि आरपीएस डिग्री कॉलेज से पिछले वर्ष भी 20 विद्यार्थियों को इस छात्रवृत्ति का लाभ मिला था। उन्होंने बताया कि आरपीएस कॉलेज के छात्रवृत्ति विभाग द्वारा कॉलेज में ही विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत फार्म भरवाए जाते हैं। जिसमें केंद्र सरकार व राज्य सरकारों की विभिन्न योजनाओं के तहत हर वर्ष अनेक विद्यार्थी लाभ उठाते हैं।
Read Also : Human Rights Day Messages 2021
Connect With Us:- Twitter Facebook