नीरज कौशिक, Mahendragarh News : नगर पालिका महेंद्रगढ़ के लिए होने वाले चुनाव के लिए आज डाइट कॉलेज महेंद्रगढ़ में रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम वकील अहमद ने पोलिंग पार्टियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण करवाया। इस मौके पर पोलिंग पार्टियों को ईवीएम की हैंड ऑन ट्रेनिंग भी दी गई।
ये भी पढ़ें : हादसा -यमुनानगर के औरंगाबाद के पास बस और ट्रक की टक्कर में 5 लोग घायल
डाइट कॉलेज महेंद्रगढ़ में पोलिंग पार्टियों को दी गई ट्रेनिंग
उन्होंने पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि सभी पोलिंग पार्टियां चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार निष्पक्ष रहकर चुनाव करवाएं। उन्होंने बताया कि चुनाव में पोलिंग पार्टी का रोल सबसे महत्वपूर्ण होता है। चुनाव के दौरान सभी पोलिंग पार्टियों के सदस्यों को पूरी समझदारी के साथ अपने विवेक से काम लेना होता है।
निष्पक्ष रहकर चुनाव करवाएं अधिकारी : एसडीएम
उन्होंने 18 जून को मतदान सामग्री लेकर रवाना होने के बाद 19 जून को वापसी होने तक की पूरी प्रक्रिया व मतदान केंद्र पर एजेंट को बिठाने तथा मॉक पोल प्रक्रिया आदि के बारे में बारीकी से समझाया। पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। अगर किसी बूथ पर बिजली पानी की व्यवस्था सही नहीं है तो तुरंत बताया जाए।उन्होंने बताया कि चुनाव समाप्ति पर सभी ईवीएम महिला आईटीआई नारनौल में जमा करवानी हैं। एसडीएम ने बताया कि महेंद्रगढ़ नगर पालिका में 23 बूथ बनाए गए हैं। इन सभी बूथों पर उन्होंने व्यक्तिगत रूप से जाकर निरीक्षण किया है।
इस मौके पर विभिन्न अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर नगरपालिका सचिव नवीन कुमार, प्राचार्य रमेश टांक, एसडीओ योगेश, पटवारी सुरेश कुमार, लिपिक सतीश बेरी, राजेश शर्मा झाड़ली, मास्टर राकेश कुमार, खिल्लूराम, महावीर, हरीश कुमार, मनीष कुमार, अनुज के अलावा विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।