(Oppo K12 5G) चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए जानी जाती है। ऐसे में अगर आप भी Oppo के दीवाने हैं और इस ब्रांड का नया फोन लेना चाह रहे हैं तो यह खबर आप ग्राहकों के लिए है। जहां आप 15000 रुपये से कम कीमत में OPPO का दमदार स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। जी हां, यहां हम जिस स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं उसका नाम Oppo K12x 5G है।
इसे फ्लिपकार्ट के ज़रिए कई ऑफ़र और छूट के साथ खरीदा जा सकता है. यानी आप इसकी प्रभावी कीमत से कम कीमत पर करी खरीदकर इसे खुद बना सकते हैं. इसमें कई ऐसे फ़ीचर भी हैं जो आपको पसंद आएंगे. चलिए जल्दी से आपको डील के बारे में बताते हैं.
भारत में Oppo K12x 5G की कीमत और ऑफ़र
6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. आप इस स्मार्टफोन को सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर 23% छूट के साथ 12,999 रुपये से शुरू कर सकते हैं. यानी आप इस पर 4000 रुपये तक बचा सकते हैं. आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक मिलेगा.
इसके अलावा ग्राहकों को सभी बैंक कार्ड पर 1000 रुपये की छूट मिलेगी। इतना ही नहीं, आप इस हैंडसेट को एक्सचेंज ऑफर के तहत 11850 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आप चाहें तो इसे 4333 रुपये की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं।
Oppo K12x 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 1604 × 7200 पिक्सल है। डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक 6300 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है।
कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी क्लिक करने के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके अलावा, डिवाइस में 5000mAh की बैटरी है। यह 45W सुपरबुक फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: Apple iPhone 16 जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन