Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक के युवकों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। पहले कनाडा का वर्क वीजा लगाने का झांसा दिया, वहीं 23 लाख रुपए ठग लिए। ना तो उन्हें विदेश भेजा और ना ही पैसे वापस दिए। उल्टा आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। रोहतक के गांव रिटोली निवासी सुनील कुमार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह सतीश नामक व्यक्ति से मिला, जो बच्चों को वर्क वीजा लगावाता है। उसने पूरा विश्वास दिलाया और बच्चों का वीजा लगवाने के लिए कहा। इसके बाद सुनील कुमार ने अपने दो भांजों व 2 भतीजों को वर्क वीजा कनाडा में जाने के लिए बातचीत की। उसने कुल फीस 18 लाख रुपए बताई और यह राशि आरोपी सतीश को दे दी। जिसमें से 5 लाख 84 हजार 700 रुपए आॅनलाइन व 12 लाख 15 हजार 300 रुपए नकद दिए।

ना भेजा विदेश और ना वापस दिए पैसे

सुनील कुमार ने बताया कि पैसे देने के बाद उन्हें मेडिकल के लिए पंजाब के मोहाली में लेकर गए। वहां आश्वासन दिया कि उसके भांजों व भतीजों को कनाडा भेज देंगे। लेकिन 21 अप्रैल 2021 को पैसे देने के बाद भी दिसंबर 2022 तक चारों को विदेश नहीं भेजा और झूठे आश्वासन देते रहे। इसके बाद 5 जनवरी 2023 को 5 लाख रुपए अतिरिक्त लिए। वहीं सिंगापुर यह कहकर भेजा कि जब तक कनाडा जाने का वर्क वीजा नहीं लग जाता, तब तक कम से कम 6 महीने रहेंगे। लेकिन उसने इनका केवल 4 माह का वीजा लगवाया। आरोपी ने कहा था कि कनाडा के लिए दोबारा से फाइल लगेगी। लेकिन अभी तक ना तो फाइल लगी और ना ही पैसे वापस दिए। जब आरोपी सतीश से इस बारे में कहा तो उसने कनाडा भेजने का आश्वासन दिया, लेकिन भेजा नहीं। ना ही पैसे दिए। जब वह आरोपी के घर गया तो आरोपी अपने घर को बेचकर जा चुका था। इसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।