अभी तक 23 शव निकाले जा चुके, कई लोग लापता

0
495

किन्नौर के निगुलसेरी में लैंड स्लाइड मामला
आज समाज डिजिटल, किन्नौर:
गति दिनों किन्नौर में भुस्खलन के बाद टीम बचाव कार्यों में लगी हुई है। शनिवार को भी बचाव और तलाशी अभियान के चौथे दिन मरने वालों की संख्या 23 तक हो गई। राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया निचार तहसील में ठऌ-5 पर गांव चौरा में छह शव निकाले गए। लापता लोगों की तलाश जारी है। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी दी कि शनिवार को 6 शव बरामद किए गए। इनमें से 3 की पहचान राकेश कुमार पुत्र भीमसेन निवासी सुंगरा, करुणेश पत्नी राजेश निवासी रारंग, रविंद्र सिंह पुत्र दौलत राम निवासी चक्की ननखडी शिमला और सुरेश केसी नेपाल के रूप में हुई है। वहीं एक टाटा सुमो, जिसके अंदर 8 लोग थे, उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। पत्थर और मिट्टी हटाने के लिए प्रशासन की ओर से बड़ी-बड़ी मशीनें लगाई गई हैं। बता दें कि ट्रक जो मलबे के साथ खाई में जा गिरा था, उसके चालक का शव भी बरामद कर लिया गया है।