करनाल, प्रवीण वालिया: :कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2020 से कार्यरत 23 एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर को चार साल की अवधि पूरा होने के बावजूद अभी तक पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पाया है। इसको लेकर कॉलेज डाक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल को एक मांग पत्र दिया। इसमें उन्होंने अपनी सेवा अवधि के 4 साल पूरा होने के बावजूद नियमानुसार पदोन्नति न दिए जाने का मुद्दा उठाया और मुख्यमंत्री से इस पर शीघ्र ध्यान देने की बात कही। मेडिकल कॉलेज पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने डॉक्टर्स की इस मांग पर उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए इस पर जल्द निर्णय लेने की बात कही जिस पर सभी डॉक्टर्स संतुष्ट नजर आये। कॉलेज के फामार्कोलॉजी व पेशेंट सेफ्टी एक्सपर्ट डॉ. तीर्थांकर देव ने कहा की उनका यह मुद्दा 6 माह से अधिक समय से लंबित है। उन्होंने कहा की आज मुख्यमंत्री से मिलकर सभी ने उन्हें अपनी पदोन्नति किए जाने बारे अपनी बात कही है। जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें जल्द सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।