आदर्श एक विश्वास वेलफ़ेयर सोसायटी ने आयोजित किया 22 वां निशुल्क मेडिकल कैंप

0
359
आदर्श एक विश्वास वेलफ़ेयर सोसायटी ने आयोजित किया 22 वां निशुल्क मेडिकल कैंप
आदर्श एक विश्वास वेलफ़ेयर सोसायटी ने आयोजित किया 22 वां निशुल्क मेडिकल कैंप
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आदर्श एक विश्वास वेलफ़ेयर सोसायटी पानीपत के द्वारा जाटल रोड स्थित आई डी मॉडर्न स्कूल में 22 वां निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। मेडिकल कैम्प में फिजीशयन डॉ. भवानी शंकर मैक्सप्लस अस्पताल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रचना गहलावत गुलशन आंखों का अस्पताल सनोली रोड, दंत रोग डॉक्टर मोहित बंसल, आहार रोग डॉ. श्रेया मिड्ढा ने 220 मरीज़ों की स्वास्थ्य की जांच की। मेडिकल कैम्प 175 मरीज़ों को नज़र के चश्में निशुल्क दिए वितरित किए गए व साथ ही दवाइयां भी निशुल्क दी गई। सीबीसी खून की जांच, शुगर जांच व मशीन द्वारा फेफड़ों की जांच की गई।

 

 

आदर्श एक विश्वास वेलफ़ेयर सोसायटी ने आयोजित किया 22 वां निशुल्क मेडिकल कैंप
आदर्श एक विश्वास वेलफ़ेयर सोसायटी ने आयोजित किया 22 वां निशुल्क मेडिकल कैंप

स्वास्थ्य सम्बंधित जागरूक अभियान चलाए जाएंगे

मेडिकल कैम्प का शुभारंभ पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने किया व मेडिकल कैंप की प्रशंसा की। मेडिकल कैम्प में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर समाजसेवी हिमांशु शर्मा ने सभी डॉक्टर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आदर्श एक विश्वास से अध्यक्ष नवीन मुंज़ाल व मीडिया प्रभारी अंकित शर्मा ने बताया की सोसायटी के द्वारा हर रविवार सभी महिलाओं के लिए सीबीसी टेस्ट, शुगर जांच निशुल्क किया जाएगा। प्रधान डॉ. शबिर अली, सचिव गौरव तागरा महासचिव अशोक कालड़ा ने बताया आने वाले समय में स्कूलों में बच्चों के लिए कैम्प का आयोजन किया गया व स्वास्थ्य सम्बंधित जागरूक अभियान चलाए जाएंगे।

ये रहे मौजूद

मीडिया प्रभारी अंकित शर्मा, सह मीडिया प्रभारी हिमांशु गांधी, पंडित महेश शास्त्री ने स्कूल ने प्रिन्सिपल कंवर शर्मा व सुरेश शर्मा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। आदर्श डाइयग्नास्टिक लैब से प्रदीप कश्यप ने सभी मरीज़ों के खून की जांच की और रिपोर्ट दी। इस मौके पर धनंजय सिंग़ला, हिमांशु वर्मा, गौरव , अशोक, मनीष गोयल आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल