29 dead in Afghanistan firing: अफगानिस्तान में गोलीबारी में 29 लोगों की मौत

0
398

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक कार्यक्रम के दौरान हुई गोलीबारी में 29 लोगों की मौत हो गई है और कर्इं लोग घायल हो गए हैं। ये हमला ऐसे समय हुआ है जब हाल में अमेरिका और तालिबान के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है जिससे देश से अमेरिकी बलों की वापसी का मार्ग प्रशस्त हुआ है। किसी भी संगठन ने इस रक्तपात की जिम्मेदारी नहीं ली है। काबुल के दाश्त ए बारची में हुए इस हमले में मृतकों की संख्या को लेकर अलग-अलग खबरें हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हमले में 32 लोगों की मौत हो गई और 58 अन्य घायल हो गए। उधर, गृह मंत्रालय का कहना है कि इस हमले में 29 लोग मारे गए हैं और 61 अन्य घायल हुए हैं।