Eye Care Camp : नेत्र चिकित्सा शिविर में 226 रोगियों की जांच और 15 ऑपरेशन

0
139
Eye Care Camp
Aaj Samaj (आज समाज),Eye Care Camp,पानीपत : अर्पणा हॉस्पिटल मधुबन के तत्वावधान में लाला संत लाल चैरिटेबल डिस्पेंसरी सौंधापुर में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 226 रोगियों की जांच की गई और उन्हें मुफ़्त चश्मे और दवाएं दी गई। डॉ स्तुति गर्ग और डॉ नंद लाल शर्मा ने जांच के अलावा पंद्रह रोगियों का मधुबन हॉस्पिटल में मुफ्त ऑपरेशन किया गया। शिविर के संयोजक कृष्ण लाल खट्टर ने बताया कि इस पुनर्वास कॉलोनी में निर्धन व्यक्तियों के लिए यह शिविर काफ़ी उपयोगी रहा और भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्य चलते रहेंगे। वीरभान सोलंकी कैम्प कॉर्डिनेटर के अलावा संजीव सोनू और मीना ने स्टाफ के रूप में अपनी सेवाएं दी।इस अवसर पर सतीश चुघ, रमेश बट्ठला  सुशील वडेरा ने मलिन और पुनर्वास कॉलोनियों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर बल देते हुए कृष्ण खट्टर के प्रयासों की सराहना की।