Himachal News : शिमला तारा देवी मंदिर के पास लगाए देवदार के 225 पौधे

0
61
शिमला तारा देवी मंदिर के पास लगाए देवदार के 225 पौधे
शिमला तारा देवी मंदिर के पास लगाए देवदार के 225 पौधे

Himachal News (आज समाज)शिमला: राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी की एनएसएस इकाई, मंदिर ट्रस्ट एवं एसएमसी के सहयोग से तारादेवी मंदिर के पास देवदार के 225 पौधे लगाए गए। एसएमसी प्रधान चंदन शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में एनएसएस के 27 विद्यार्थियों व पाठशाला की ओर से भवानी शर्मा, भारती ठाकुर, यशपाल ठाकुर, लाइक राम, मंदिर ट्रस्ट की तरफ से पवन शर्मा, प्रमोद, प्रदीप, राजेश, अशोक शर्मा, मनीष, प्रवीण, गीता देवी व सुरेंद्र वर्मा ने भाग लिया।