पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर फंदे पर झूला शख्स, जांच में जुटी पुलिस

0
213
Jhajjar Breaking News

आज समाज डिजिटल, Jhajjar Breaking News : हरियाणा के झज्जर में आज एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी और 2 बच्चों की हत्या कर डाला, इतना ही नहीं बाद में खुद भी सुसाइड कर लिया। वारदात झज्जर के गांव मदाना खुर्द की बताई गई है।

लोगों ने सुबह जब उनके घर पर कोई हिलचुल नहीं देखी तो घर में झांक कर देखा तो पैरों तले से जमीन खिसक गई। घर में परिवार के सभी सदस्यों के शव पड़े मिले थे। लोगों ने तुरंत पुलिस को इसके बारे में सूचना दी। पता चलते ही झज्जर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने चारों शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिए हैं।

बच्चों के बाद पत्नी का भी गला घोंटा

पुलिस की प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी पति ने पहले अपने दोनों बच्चों को मार डाला और फिर अपनी पत्नी का गला घोंट दिया। सभी को मौत की नींद सुला देने के बाद स्वयं भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच में पुलिस को पत्नी व दोनों बच्चों के गले पर निशान भी मिले हैं।

आरोपी ने ऐसी वारदात को आखिर क्यों अंजाम दिया, फिलहाल इस बारे में जानकारी हासिल नहीं हो सकी। घटना से इलाके में हर कोई हैरान है। किसी को भी समझ में नहीं आ रहा कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।

यह भी पढ़ें : Guru Kripa Yatra Train अमृतसर से रवाना, 7 दिन में करेगी 5100 किलोमीटर का सफर, इन स्थलों के होंगे दर्शन

यह भी पढ़ें : Surya Grahan 2023 : साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को, वैज्ञनिकों ने क्यों बताया इसे हाईब्रिड सूर्य ग्रहण, जानना है जरूरी