तीन मामलों में शराब की 2246 बोतल पकड़ी

0
357
kaithal truck caught
kaithal truck caught
कैथल। (मनोज वर्मा) चौकी महमूदपुर पुलिस द्वारा 184 पेटी देसी-अंग्रेजी शराब लदे एक कैंटर से 2208 बोतल शराब सहित पुलिस द्वारा 3 मामलों में अंग्रेर्जी, देसी तथा हथकढी शराब की 2246 बोतल बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि चौकी महमुदपुर पुलिस के सिपाही राजेन्द्र सिंह तथा होमगार्ड दलेर सिंह को शाम के समय सहयोगी सुत्रों से एक गुप्त जानकारी मिली की एक कैंटर नं. पीबी11-एएक्स-6492 में पिछे खाली करेटो के निचे शराब लदी है तथा वह शराब भाठिया से धनेठा के रास्ते पंजाब मे ले जाई जाएगी। सिपाही राजेंद्र सिंह द्वारा एचसी बहादुर सिंह तथा एसपीओ लखविंद्र सिंह को मौके पर बुलाकर गांव भाटिया गुरुद्वारा नजदीक सडक पर नाका बन्दी शुरू की गई। कुछ समय बाद भाठिया साईड से आए संदिगध कैंटर को पुलिस द्वारा रुकने का संकेत किया गया। संदिगध कैंटर चालक कैंटर को रोककर कैंटर की चाबी कैंटर मे छोडकर मौके से फरार हो गया। उक्त पुलिस कर्मचारियों की सुचना पर चौकी महमुदपुर प्रभारी एएसआई कृष्ण कुमार की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई तहत ली गई तलाशी दौरान कैंटर से 128 पेटी देसी शराब तथा 56 पेटी अंग्रेजी शराब से कुल 2208 बोतल शराब बरामद हुई। थाना गुहला में आबकारी अधिनियम तहत मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा बरामद शराब तथा कैंटर को जब्त कर लिया गया तथा आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।एसपी ने बताया एक अन्य मामले में थाना राजौंद पुलिस के सबइंस्पेक्टर वजीर सिंह को सांयकालीन गश्त के दौरान गुप्त सुचना मिली कि, निशान सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी राजौंद इस समय राजबाहा बीरबांगड़ा रोड़ राजौंद के पास किसी ग्राहक को हथकढ़ी शराब स्पलाई करने हेतू इंतजार में खड़ा है।
पुलिस द्वारा तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देते हुए अपनी टीम में हैडकांस्टेबल सुंदर सिंह, एचसी गुलाब सिंह तथा एसपीओ गुरनाम सिंह को साथ लेकर दबिश दी गई। वहां पर प्लास्टिक कैनी लिए खड़े निशान सिंह को पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया, जिसके कब्जे में कैनी से सवा 26 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद होने पर थाना राजौंद में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एक अन्य मामले में थाना कलायत पुलिस के एएसआई सतपाल की टीम को रात्रीकालीन गश्त के दौरान गुप्त सुचना मिली कि सैंसी बस्ती कलायत निवासी सुभाष अपने मकान आगे बने कमरा में अवैध खर्दा चलाए हुए है। पुलिस द्वारा दबिश देकर कमरा में मौजूद सुभाष को काबु कर लिया गया, जिसके कब्जे में एक गत्ता पेटी से 12 बोतल देसी शराब बरामद हुई। थाना कलायत में आरोपी के खिलाफ अभियोग अंकित करके पुलिस द्वारा आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।