यमुनानगर : कैंप मे 220 जजों और वकीलो ने लगवाई वैक्सीन

0
344
get vaccinated
get vaccinated

प्रभजीत सिंह लक्की , यमुनानगर :
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन बार रूम में किया गया। इस कैम्प में 220 वैक्सीन जजों और वकीलों ने लगवाई । कैंप का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल ने किया और अध्यक्षता डीएलएसए सचिव एवं सीजेएम गुनीत अरोड़ा ने की।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी तीसरी लहर से बचाव के लिए हर किसी को वैक्सीन लगवानी चाहिए। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना होने के चांस कम हो जाते हैं वहीं रिकवरी भी जल्दी होती है। डीएलएसए सचिव एवं सीजेएम गुनीत अरोड़ा ने कहा कि न्यायधीशों और वकीलों के साथ साथ कोर्ट स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कैंप लगाया गया था। कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर का हम सब को धैर्यपूर्वक मुकाबला करना है। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम में भाग जरूर लें । इस समय देश में फैली कोविड-19 कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जरूरी सावधानियां अपनाकर हम खुद को और अपने आसपास के लोगों के सुरक्षित रख सकते हैं। सभी को चाहिए कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई गाइडलाइन का पालन करें, सरकार के प्रयासों से, कोरोना योद्धाओं की कर्मठता और जनता के सहयोग से कोरोना मरीजों का ग्राफ नीचे आया है। हमें फिर भी पूरी सावधान रहते हुए कोरोना वायरस को खत्म करने में सरकार व प्रशासन को पूरा पूरा सहयोग करना है। इस मौके पर जयूडिशल आफिसर, बार एसोसिएशन के सदस्य व अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।