- करीब दो माह थाईलैंड रखा फिर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के नाम पर भारत वापस भेजा
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : बापौली गांव के रहने वाले 3 युवकों को वर्क परमिट पर कनाडा भेजने के नाम पर 22 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिए। आरोपियों ने युवकों को करीब दो माह थाईलैंड रखा और रुपए हड़प कर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के नाम पर वापस भारत बुला लिया। बापौली पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामा रहता है कनाडा, वर्क परमिट पर दिलाता है वीजा
पुलिस को दी शिकायत में दीपक ने बताया कि वह गांव बापौली का रहने वाला है। जनवरी 2023 में उसके घर उनके गांव बापौली के ही दो सगे भाई अमित और सुमित आए थे। उन्होंने कहा था कि उनके मामा अनुज कनाडा में रहता है, वह वर्क परमिट के आधार पर लोगों को कनाडा का वीजा दिलवाता है। साथ ही कहा की अमित भी कनाडा जाना चाहता है, वीजा मिलने में प्रति व्यक्ति 20 से 25 लाख रुपए खर्च आएगा। इसके बाद उन्होंने विदेश भेजने का उन्हें झांसा दिया और कहा कि वह अपने पिता की जमीन गिरवी रख रुपए का इंतजाम कर सकते हैं। वहां बहुत कमाई है और जल्द ही मालामाल हो जाएंगे।
विदेश जाने के झांसे में आए युवक ने दो अन्य साथियों को भी कर लिया तैयार
विदेश में अच्छी कमाई होने की बात कहने और वर्क परमिट पर कनाडा जाने के झांसे में आने पर युवक ने अपने अन्य दो दोस्त साथी साहिल और शुभम को भी कनाडा जाने के लिए तैयार कर लिया।
आरोपियों ने किस्तों में हड़पी राशि
आरोपियों ने झांसी में लेकर फरवरी 2023 को क्रमश: 97 हजार अकाउंट में, 1 लाख कैश और 900 अमेरिकी डॉलर दिए। इसके बाद आरोपियों ने पीडि़तों को करीब 2 महीने तक थाईलैंड में रखा और कहा कि यहां का एक्सपीरिएंस होने के बाद उन्हें कनाडा का वीजा आसानी से मिल जाएगा।
बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए वापिस बुलाया भारत
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने लाखों रुपए लेने के कुछ समय कुछ समय बाद आरोपियों ने कहा कि उन्हें बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाने के लिए थाईलैंड से वापस भारत आना होगा। वे उनके झांसे में आ गए और वापिस अपने गांव में आ गए।
थाईलैंड से वापिस गांव भेजन के बाद नहीं किया सम्पर्क
पीड़ित ने बताया कि थाईलैंड से उन्हें वापिस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के नाम पर भारत उनके गांव भेजने के बाद उनसे सम्पर्क नहीं किया, लेकिन वो बार-बार अपने काम को लेकर उनके पास जाते रहे, लेकिन पहले तो उन्होंने कहा कि काम हो जाएगा,परन्तु बाद में मना कर दिया।
वर्जन
इस विषय में बापौली थाना प्रभारी अतरसिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
- Lord Rama Tapasya: ब्रह्म हत्या का पाप उतारने ऋषिकेश आए थे भगवान राम
- Covid India Update: कोविड-19 के 756 नए केस, 5 लोगों की मौत
- Indian Air Force ने सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान की पहली बार रात में कारगिल में लैंड करवाने में कामयाब
Connect With Us: Twitter Facebook