Jind News : स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर साढ़े 22 लाख ठगे

0
23
स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर साढ़े 22 लाख ठगे
Jind News: स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर साढ़े 22 लाख ठगे

पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला
Jind News (आज समाज)  जींद:  सरकारी अध्यापक को स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर साढ़े 22 लाख रुपये ठगने पर साइबर थाना पुलिस ने दो लोगों को नामजद कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अर्बन एस्टेट निवासी अमरजीत ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कंडेला के सरकारी स्कूल में अध्यापक है। एक सितंबर को उसके मोबाइल वाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। मैसज करने वाली ने खुद को अनाया शर्मा और स्टॉक मार्केट की एक्सपर्ट बताया और निवेश करने पर अच्छे लाभ की बात कही। जिस पर उसे एक वाट्सअप ग्रुप में जोड़ दिया गया। इस ग्रुप में स्टॉक मार्केट के संबंध में नई योजनाएं बताई जा रही थी। ग्रुप में अनाया शर्मा और रितेश जैन प्रतिदिन आनलाइन मीटिंग लेते थे और स्टॉक मार्केट में निवेश तथा मुनाफे के बारे में बताते थे। एक दिन उसके मोबाइल पर एक लिंक आया। लिंक को क्लिक करने पर उसके फोन में ब्रांडी स्पीड नाम से मोबाइल एप डाउनलोड हो गई।

एप पर आईडी बनवाई

23 सितंबर को एप पर आईडी बनवाई गई और इसमें 10 हजार रुपये जमा करवाने के लिए कहा गया। इसके बाद उसे शेयर खरीदने के लिए कहा गया। वह जो कहते रहे उनके कहे अनुसार करता रहा। इसके बाद 60 हजार रुपये ट्रांसफर करवाए गए। 21 अक्टूबर को 50 हजार रुपये, 22 अक्टूबर को एक लाख रुपये, 25 अक्टूबर को 4 लाख 99 हजार रुपये उनके कहे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। उसे ज्यादा मुनाफे की बात कह कर दोबारा से एक लाख एक बारए चार लाख 99 हजार रुपये दूसरी बार और तीसरी बार 97 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इसी तरह उससे निवेश के नाम पर उसके साथ 22 लाख 66 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें : सीआरपीएफ के अधिकारी ने किया शहीद की बेटी का कन्यादान