21st Match Preview GT vs SRH आज 21वें मुकाबले में होंगें गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद आमने-सामने

0
586
21st Match Preview GT vs SRH
21st Match Preview GT vs SRH

21st Match Preview GT vs SRH आज 21वें मुकाबले में होंगें गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद आमने-सामने

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली : 

21st Match Preview GT vs SRH : आईपीएल का यह 21वां मुकाबला है जो आज गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैच में ये दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी, क्योंकि गुजरात टाइटंस की टीम इस साल पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही है। गुजरात के अलावा लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम को भी इसी साल आईपीएल में जोड़ा गया है। इस मैच की बात करें तो यह मैच सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए बहुत जरूरी मैच है। क्योंकि हैदराबाद की टीम अपने 3 में से 2 मुकाबले हार चुकी है। हालांकि अच्छी बात यह है कि वह अपना पिछले मुकाबला जीत कर आ रही है।

वहीं गुजरात इस टूर्नामेंट की ऐसी इकलौती टीम है, जो अभी तक 1 भी मुकाबला नहीं हारी है। गुजरात की टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथ में है (21st Match Preview GT vs SRH) और वें इस टीम को बड़े अच्छे तरीके से आगे बढ़ा रहे है। गुजरात की टीम ने अभी तक अपने तीनों मैच जीते हैं। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा और यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग -11

शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (WK), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (C), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे

सनराइज़र्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग -11

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (C), (21st Match Preview GT vs SRH)  राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (WK), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, टी नटराजन, उमरान मलिक/कार्तिक त्यागी

Also Read : दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस वाले ये टॉप सबसे शानदार स्मार्टफोन , जानिए