219 new cases of corona infection in Punjab; Total number of patients reached 1451: पंजाब में कोरोना संक्रमण के 219 नए मामले; 1451 को पहुंचा कुल मरीजों का आंकड़ा

0
343

लुधियाना, : पंजाब में कोरोना संक्रमण के 219 नए मामले सामने आए हैं। इनमें जिला गुरदासपुर से 48, तरनतारन से 47, फाजिल्का से 34, फरीदकोट से 27, संगरूर से 22, मुक्तसर से 15, लुधियाना से 14, जालंधर से 6, कपूरथला से 5 व पटियाला से एक मामला है। इसके अलावा, होशियारपुर व अमृतसर में एक-एक मरीज ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि 5 लोगों ने इस भयानक बीमारी को हराया भी हैं, जिनमें से चार पटियाला व एक पठानकोट का है।

वहीं पर, 30199 संदिग्धों का सैंपल लिया जा चुका है, जिनमें से 23352 नेगेटिव आए और 5396 की रिपोर्ट आनी बाकी है। पॉजीटिव पाए गए कुल मरीजों की संख्या 1451 हो गई है। अब तक कुल 25 मौतें हो चुकी हैं और 133 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1293 है और इनमंे से एक ऑक्सीजन स्पोर्ट पर है और दो की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है।

जिलावार आंकड़ों के आधार पर अमृतसर में 218, जालंधर में 134, लुधियाना में 124, एसएएस नगर (मोहाली) में 95, होशियारपुर में 88, पटियाला व तरनतारन में 87-87, एसबीएस नगर (नवांशहर) व संगरूर में 85-85, गुरदासपुर में 84, मुक्तसर में 64, फरीदकोट में 45, फिरोजपुर में 42, फाजिल्का में 38, बठिंडा में 36, मोगा में 28, पठानकोट में 27, बरनाला में 19, कपूरथला में 18, मानसा में 17, फतेहगढ़ साहिब मंे 16 व रोपड़ में 14 कोरोना संक्रमित मामले आ चुके के हैं।

-अरुण कुमार