21 किलो हेरोइन, 1.9 करोड़ रुपए ड्रग मनी बरामद : डीजीपी

0
317

दो मुख्य नशा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ /अमृतसर:
जम्मू-कश्मीर के राजौरी से 1.64 करोड़ रुपए की ड्रग मनी के साथ भरे दो थैले बरामद किए गए। यह ड्रग मनी कथित तौर पर अमृतसर ग्रामीण पुलिस की तरफ से 26 अगस्त, 2021 को जब्त की 17 किलो हेरोइन से संबंधित बताई जाती है। पुलिस की तरफ से यह बरामदगी अमृतसर आधारित रणजीत सिंह उर्फ सोनू, जो अपनी टोयोटा इनोवा कैब और निचले भाग में विशेष तौर पर फिट किए कम्पारटमेंट के द्वारा तस्करी कर रहा था से की गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान सोनू ने खुलासा किया कि उसने जम्मू-कश्मीर के नौशहरा इलाके के नशा तस्करों से नशे की खेप प्राप्त की थी, जिनकी पहचान सिकंदर हयात और जफर हुसैन के तौर पर की गई है। डीजीपी ने कहा कि सोनू की तरफ से दी जानकारी पर पंजाब से एक पुलिस टीम नौशहरा भेजी गई, जो 29 अगस्त, 2021 को सिकंदर और जफर को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। बाद में सिकंदर और जफर के खुलासों और पंजाब की पुलिस टीमों ने नौशहरा स्थित उनके घर से 29.5 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की। उन्होंने कहा सिकंदर और जफर की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शनिवार को 4 किलो और हेरोइन बरामद की थी, जोकि बहुत चालाकी से उसी इनोवा कार के दरवाजों में छुपाई गई थी।

मंजूर हुसैन के घर छिपा रखी थी ड्रग मनी

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि और जांच के दौरान दोनों ने ड्रग मनी के बारे खुलासा किया, जो उनके तीसरे साथी मंजूर हुसैन ने अपने घर छुपाई हुई थी। अमृतसर (ग्रामीण) पुलिस द्वारा मुहैया करवाई गई जानकारी पर कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फौज से एक जांच मुहिम शुरू की जिसके अंतर्गत पुलिस दो थैलों में से 1,64,70,600 रुपए की ड्रग मनी बरामद करने में कामयाब रही। एसएसपी गुलनीत सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने थाना नौशहरा में धारा 17, 21 गैर-कानूनी गतिविधियों (रोकथाम) एक्ट के अंतर्गत एफआईआर नंबर 184 /2021 दर्ज की है और हेरोइन की तस्करी और सप्लाई से संबंधित पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश के लिए अगली जांच जारी है।