Sangrur News (आज समाज) संगरूर : डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल के निर्देशानुसार विभिन्न उपमंडलों में पिछले वर्षों में पराली को आग न लगाकर गेहूं की बिजाई करने वाले किसानों को सम्मानित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। संगरूर जिले में इसलिए किया गया है कि अधिक से अधिक किसान इन दूरदर्शी किसानों से प्रेरणा लेकर आने वाले सीजन के दौरान पराली का उचित प्रबंधन करके गेहूं की बिजाई करें और पर्यावरण को प्रदूषण से बचाएं और जिले द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में अपना विशेष योगदान दें।
प्रशासन एवं कृषि विभाग पैन सीड पंजाब के चेयरमैन महेंद्र सिंह सिद्धू आज सब डिविजनल मजिस्ट्रेट सुनाम ऊधम सिंह वाला प्रमोद सिंगला के मार्गदर्शन में सब डिवीजन सुनाम ऊधम सिंह वाला में 21 किसानों को सम्मानित करने पहुंचे।
उन्होंने इन किसानों को इनसिटू योजना के तहत सम्मानित किया और सम्मान पाने वाले किसानों को बधाई दी और कहा कि अन्य किसानों को भी धान की पराली के प्रबंधन के लिए ऐसी विधि अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ताकि जो लोग पराली के अवशेषों को गड्ढे में न जलाएं किसानों की संख्या बढ़ सकती है. चेयरमैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार किसानों को धान की पराली के उचित प्रबंधन के बारे में जानकारी देने के लिए सार्थक कदम उठा रही है।