मनोज वर्मा, कैथल:

लायंस क्लब कैथल सेंट्रल द्वारा 1 जुलाई को डॉक्टर्स दिवस पर समाज सेवा को समर्पित 21 डॉक्टर्स  को उपहार स्वरूप फूल व फल देकर विशेष समान दिया गया। इसके साथ ही यह प्रण लिया गया कि 2 जुलाई को हुडा सेक्टर 20 की मार्किट में एक विशाल मेडिकल चेकअप सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया जाएगा। जिसमें 15 सुपर स्पेशलिस्ट (विशेषज्ञ) डॉक्टर अपनी सेवाएं निशुल्क प्रदान करेंगे व कई तरह के टेस्ट फ्री किए जायेंगे।

इसके साथ साथ आगामी 3 जुलाई को ऑनलाइन खरीदारी के विरुद्ध व अपने शहर की व्यापारिक  तरक्की  के लिए 1000 परिवारों को  21 व्यापारिक परिष्ठानों के विशेष छूट कूपन बांटे जाएंगे। क्योंकि ऑनलाइन खरीदारी में सब से ज्यादा हमारा खुद का, हमारे नगर का, हमारे भाई चारे को हानि होती है।  नगर की तरक्की से हम सब की इंकम होती है। ऑनलाइन से दूसरे नगरों की। जिस में हमें कोई लाभ नहीं मिलता। लायंस क्लब कैथल सेंट्रल  नगर की, आप सब की स्वास्थ्य सेहत एवम फाइनेंशियल सेहत की रक्षा व सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन