लाइसेंस बनवाने के लिए 21 दिनों की ट्रेनिंग अनिवार्य : विरेंद्र ढुल

0
398
driving-licence
driving-licence

कैथल (मनोज)। एसडीएम विरेंद्र ढुल ने बताया कि ड्राईविंग के लिए लर्निंग लाईसैंस बनवाने के बाद लाईट लाईसैंस 21 दिनों की ट्रेनिंग अनिवार्य कर दी गई है। व्यक्ति किसी भी एक ट्रेनिंग प्रशिक्षण स्कूल में ट्रेनिंग करके सर्टिफिकेट लेने उपरांत संबंधित फाईल को उपमंडलाधीश, कलायत के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया ट्रेनिंग के लिए ड्राईविंग स्कूल अबाला रोड स्थित एके मोटर के नजदीक नव यूवक, गांव गढ़ी पाड़ला स्थित अशोक ले लैंड ड्राईविंग प्रशिक्षण केंद्र, हनुमान वाटिका के नजदीक वत्स ड्राईविंग सैंटर व हरियाणा ड्राईविंग स्कूल, हरियाणा रोडवेज वर्कशॉप, नए पीएनबी बैंक अग्रसैन पुरम के नजदीक सिगमा प्रो र्ड्राईविंग कॉलेज, चीका महा सिंह मार्किट ओल्ड के्रन मार्किट के पीछे न्यू चंडीगढ़ ड्राईविंग कॉलेज, सीवन रोड स्थित जश्र कार ड्राईविंग स्कूल, अंबाला रोड स्थित दिल्ली ड्राईविंग स्कूल में संपर्क कर सकते हैं।