Faridabad News: फरीदाबाद के गोशाला में 21 गोवंशों की मौत

0
267
फरीदाबाद के गोशाला में 21 गोवंशों की मौत
फरीदाबाद के गोशाला में 21 गोवंशों की मौत

Faridanad News (आज समाज) फरीदाबाद: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में स्थित नंदीग्राम गौशाला में 9 सितंबर की रात को करीब 18 से 20 गोवंशों की मौत हो गई, जिसमें कुछ बीमार गोवंशों का इलाज जारी है। बीते दिन एक और गोवंश की मौत हो गई है। गोवंशों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि इन सभी गोवंशों की मौत फूड प्वाइजनिंग की वजह से हुई है। अब तक 21 को गोवंशों की मौत हो चुकी है। गोवंशों की मौत की सूचना मिलते ही सोमवार पशुपालन विभाग की टीम नंदीग्राम गौशाला में जांच के लिए पहुंची। टीम ने कुछ गोवंश जो बीमार थे उनका इलाज शुरू किया गया। देर रात एक और गोवंश की मौत हो गई है। अब तक 21 गोवंशों की मौत हो चुकी है। पशुपालन विभाग की टीम ने गौशाला में रखें सभी चारों की सैंपल जांच के लिए मधुबनी भेज दिया है। नंदीग्राम गौशाला और गौ-सेवा मानव ट्रस्ट के प्रधान राजेश यादव ने बताया कि गौशाला में मरने वाली गायों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक मिली नहीं है। हालांकि इलाज करने वाले डॉक्टर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इन सभी गोवंशों की मौत फूड प्वाइजनिंग की वजह से हुई है, लेकिन इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चलेगा। नंदीग्राम गौशाला में 200 गोवंशों को रखने की जगह है। लेकिन इसमें 500 के करीब गोवंश रहते हैं। यहां चारे की व्यवस्था नगर निगम और सामाजिक संगठन के लोग करते हैं। सभी के सहयोग से ही यह गौशाला संचालित किया जाता है।