21 arrested for damaging railway property during violent demonstrations in three states: तीन राज्यों में हिंसात्मक प्रदर्शन के दौरान रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर 21 गिरफ्तार

0
250

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल, असम और बिहार में सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए जिम्मेदार 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे 88 करोड़ रुपये की वसूली की जाएगी। यह जानकारी रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) ने दी है। सीएए के हिंसात्मक प्रदर्शन के दौरान आगजनी और रेलवे को नुकसान पहुंचाने के संबंध में रेलवे पुलिस ने 27 मामले तथा आरपीएफ ने 54 मामले दर्ज किए गए थे। इस संबंध में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है। दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर देवबंद में भी मंगलवार को ख्वातीन एक्शन कमेटी के तत्वावधान में ईदगाह मैदान में महिलाओं ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ धरना दिया। धरने की अध्यक्षता जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी उस्मान मंसूरपुरी की पत्नी अपिया ने की। जामिया की प्रोफेसर रक्शंदा रूही ने भी महिलाओं को संबोधित किया।