2025 Royal Enfield Hunter: कल लांच होगी 2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350

0
146
2025 Royal Enfield Hunter: कल लांच होगी 2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350
2025 Royal Enfield Hunter: कल लांच होगी 2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350

दिल्ली व मुंबई में होने वाले हंटरहुड फेस्टिवल में किया जाएगा पेश
2025 Royal Enfield Hunter (आज समाज) नई दिल्ली: रॉयल एनफील्ड भारत कल भारत में हंटर 350 का अपडेटेड मॉडल लांच करने जा रही है। इस बाइक को दिल्ली व मुंबई में होने वाले हंटरहुड फेस्टिवल में पेश किया जाएगा। यह एक दिवसीय मोटरसाइकिल लाइफस्टाइल सेलिब्रेशन मुंबई के रिचर्डसन एंड क्रूड्स मॉल और नई दिल्ली के डीएलफ एवेन्यू में होगा। कंपनी अपने एंट्री-लेवल मॉडल को नए कलर, मॉडिफाइड रियर सस्पेंशन, एलईडी हेडलैंप और फीचर्स के साथ पेश करेगी।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 पहली बार 2022 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद से अब तक इसकी दुनियाभर में 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। टेस्टिंग के दौरान बाइक हाल ही में नजर आई है। वर्तमान में हंटर 350 बाइक के साथ आठ कलर आॅप्शन मिलते हैं जिनमें फैक्ट्री ब्लैक, डैपर आॅरेंज, डैपर ग्रीन, डैपर व्हाइट, डैपर ग्रे, रिबेल ब्लैक, रिबेल ब्लू और रिबेल रेड शामिल है।

पहले से 5000 रुपए महंगी हो सकती है बाइक

यह अपडेटेड बाइक 5000 रुपए महंगी हो सकती है फीचर अपडेट के साथ 2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत 5000 रुपए तक बढ़ सकती है। वर्तमान में हंटर 350 के बेस वैरिएंट रेट्रो की एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपए है, जो टॉप वैरिएंट मेट्रो रिबेल में 1.74 लाख रुपए तक जाती है।