2024 Cultural Program: महिला महाविद्यालय में उत्सव-2024 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता आयोजित

0
258
सांस्कृतिक प्रस्तुति देती छात्राएं।
सांस्कृतिक प्रस्तुति देती छात्राएं।

Aaj Samaj (आज समाज), 2024 Cultural Program, नीरज कौशिक, नारनौल :
राजकीय महिला महाविद्यालय नारनौल में आज उत्सव-2024 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।राजकीय महिला महाविद्यालय प्राचार्य ज्ञानचंद राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि समय-समय पर महाविद्यालय में इस प्रकार के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इनमें छात्राओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

आज सोलो डांस सामान्य, सोलो डांस हरियाणवी, लाइट म्यूजिक वोकल व ग्रुप डांस हरियाणवी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विजेता को 500 रुपए, द्वितीय को 300 व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली विजेता को 200 रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे।

कार्यक्रम की इंचार्ज व मंच संचालिका प्रोफेसर डॉ. ममता शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में इस प्रकार के विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर विद्यार्थी को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है जोकि आगे चलकर वह अपने परिवार समाज व राष्ट्र का नाम ऊंचा करता है।

इस मौके पर छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर महाविद्यालय प्रांगण को खुशनुमा बना दिया।

इस अवसर पर व्याख्याता यशपाल शर्मा, डॉक्टर सुनील कुमार, डॉक्टर पारुल गुप्ता, डॉक्टर हरमीत, डॉक्टर मनीष सैनी, डॉक्टर ओमप्रकाश व अन्य व्याख्याता व छात्राएं मौजूद थी।

यह भी पढ़ें : Yuva Sangam Stage : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की छात्रा सृष्टि युवा संगम के लिए चयनित

यह भी पढ़ें : Blood Donation Camp Narnaul : डा. अजय चौटाला के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर कल

यह भी पढ़ें : Sela Tunnel : पीएम ने किया विश्व की सबसे ऊंचाई पर बनी डबल लेन सेला सुरंग का उद्घाटन