2023 Bajaj Pulsar 220F एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च, शुरूआती कीमत 1.40 लाख रुपए, जानिए फीचर्स और इंजन क्षमता

0
388
2023 Bajaj Pulsar 220F Features

आज समाज डिजिटल, 2023 Bajaj Pulsar 220F Features : भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ने Bajaj Pulsar 220F को भारत में उस समय लॉन्च किया था, जब यहां 220 सीसी सेगमेंट काफी खाली था। तब से लेकर आज तक ये बाइक युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय रही है।

वहीं अब कंपनी ने अपनी लोकप्रियता को मेंटेन रखने और मांग को देखते हुए Bajaj Pulsar 220F को नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है। आइये जानते हैं 2023 Bajaj Pulsar 220F में क्या बदलाव किया गया है और पहले से कितना महंगी हो गई है ये बाइक ?

बजाज ऑटो ने 2023 Bajaj Pulsar 220F बाइक को सिंगल वैरिएंट में पेश किया है। बजाज ने पल्सर 220F को डिस्पैच करना शुरू कर दिया है। जल्द ही देश भर में कंपनी के सभी अधीकृत डीलर सेंटर पर यह बाइक उपलब्ध होगी। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये रखी है।

रिपोर्ट के मुताबिक नई पल्सर 220F का सीधे किसी बाइक से मुकाबला नहीं है लेकिन बजाज ऑटो की यह बाइक बाजार में मौजूद TVS Apache RTR 200 4V, Bajaj Pulsar F250 समेत अन्य को अप्रत्यक्ष रूप से टक्कर देगी।

2023 Bajaj Pulsar 220F इंजन क्षमता

2023 बजाज पल्सर 220F में सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड 220cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 RPM पर 20 bhp का पावर और 7,000 RPM पर 18।5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बजाज के इस लेटेस्ट बाइक में इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। इस साल पहली अप्रैल से देश में BS 6 फेज 2 और RDE मानक लागू हो जाएगा।

इसे देखते हुए ऑटो कंपनियां अपने प्रोडक्ट को अपडेट के साथ पेश कर रही हैं। संबंधित एमीशन नियम को ध्यान में रखकर बजाज ऑटो ने अपनी इस नई बाइक को OBD-2 के अनुरूप बाजार में पेश की है। डिजाइन की बात करें तो नई बजाज पल्सर 220F बाइक काफी हद तक अपने पिछले एडिशन के जैसी दिखती है।

2023 Bajaj Pulsar 220F फीचर्स

Bajaj Pulsar 220F ज्यादा स्टाइलिश बाइक नहीं है हालांकि इसमें तमाम जरूरी फीचर्स दिए गए हैं। बजाज के इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की साइड में डुअल गैस-चार्ज रियर शॉक एब्जॉर्बर देखने को मिलता है। बजाज की नई पल्सर 220F बाइक एनालॉग टैकोमीटर और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है। ब्रेकिंग सिस्टम पर गौर करें तो इसमे स्टैंडर्ड तौर पर सिंगल-चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक दिया गया है।

ये भी पढ़ें : अप्रैल में 15 दिन बैंकों का अवकाश, चेक कीजिए Bank Holidays List

ये भी पढ़ें : साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर सूर्या ने मुम्बई में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट

ये भी पढ़ें : छात्रा ने 48 हजार रुपये की कीमत वाला iPhone 11 ऑनलाइन मंगवाया, डिब्बा खोला तो आंखें फटी रह गई…

ये भी पढ़ें : Apple जल्द लॉन्च करेगी OLED स्क्रीन वाला MacBook Air, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा

Connect With Us: Twitter Facebook
Bajaj Pulsar 220F Price, Bajaj Pulsar 220F Features, 2023 Bajaj Pulsar 220F Price, 2023 Bajaj Pulsar 220F Features, New Bajaj Pulsar 220F Price, New Bajaj Pulsar 220F Features, Bajaj Pulsar 220F Engine, New Bajaj Pulsar 220F Engine, Latest Bajaj Pulsar 220F, Updated Bajaj Pulsar 220F Features, 2023 Bajaj Pulsar 220F, 2023 Bajaj Pulsar 220F price, 2023 Bajaj Pulsar 220F features, 2023 Bajaj Pulsar 220F Engine two-wheeler