Aaj Samaj (आज समाज), 2023-24 Lawn Tennis Competition, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीडा बोर्ड की ओर से अखिल भारतीय सिविल सेवा 2023-24 महिला एवं पुरुष लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। राज्य के खिलाड़ियों का प्रतियोगिता के चयन के लिए ट्रायल 11 सितंबर को पंचकूला में लिया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए उपाय मोनिका गुप्ता आईएएस ने बताया कि अपने विभाग कार्यालय में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी चयन स्पर्धा में भाग लेने के लिए 11 सितंबर को पंचकूला में 10 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आने व जाने का किराया संबंधित विभाग व खिलाड़ी द्वारा वहन किया जाएगा। इस चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले सिविल सेवा कर्मचारी टीए व डीए अपने विभाग से लेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए ट्रायल के बाद इस प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 23 से 28 सितंबर तक महाराणा प्रताप खेल गांव स्टेडियम उदयपुर राजस्थान में किया जाएगा।

यह भी पढ़े  : Haryana Sikh Gurdwara Management Committee : सभी को साथ लेकर एचएसजीपीसी को चलाएंगे: भूपिंदर सिंह असंध

यह भी पढ़े  : Swachh Bharat Abhiyan : हरियाणा रेजुलेशन मॉनिटरिंग सिस्टम से समयबद्धता व पारदर्शिता से होंगे विकास कार्य

Connect With Us: Twitter Facebook