2013 Patna Serial Blasts : चार दोषियों को फांसी की सजा

0
574
2013 Patna Serial Blasts

2013 Patna Serial Blasts एनआईए कोर्ट ने सुनाई सजा

आज समाज डिजिटल, पटना :

2013 Patna Serial Blasts पीएम मोदी की रैली के दौरान 2013 पटना के गांधी मैदान में हुए सीरियल धमाके केस में एनआईए कोर्ट ने मामले के दोषियों को सोमवार को सजा सुना दी। ज्ञात रहे की बीते सप्ताह इस केस में आरोपियों को अदालत ने दोषी करार देते हुए सजा का फैसला सुरक्षित रख लिया था। सोमवार को सजा का एलान कर दिया गया। केस में कुल नौ दोषियों में से चार को फांसी की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा दो को उम्रकैद, दो को 10 साल की सजा और एक को सात साल की सजा सुनाई गई है।

2013 Patna Serial Blasts यह है मामला

27 अक्टूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की रैली होनी थी। लेकिन इससे पहले ही पटना बम धमाकों की गूंज से दहल उठा। मोदी के रैली स्थल पर पहुंचने से पहले ही गांधी मैदान समेत पटना में एक के बाद एक आठ धमाके हुए, जिसमें छह लोगों की जान चली गई और 83 से अधिक लोग घायल हो गए। आठ में से दो धमाके रैली खत्म होने के बाद सुरक्षा जांच के दौरान हुए।

Also Read : Alert in Kashmir : खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले की चेतावनी दी