200th Birth Anniversary Of Maharishi Dayanand Saraswati : स्वामी दयानंद का मार्ग ही संस्कृति बचाएगा : स्वामी सच्चिदानंद

0
119
200th Birth Anniversary Of Maharishi Dayanand Saraswati

Aaj Samaj (आज समाज),200th Birth Anniversary Of Maharishi Dayanand Saraswati, पानीपत : महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वी जयंती के अवसर पर आर्य समाज मॉडल टाउन पानीपत का  70 वाँ वार्षिक उत्सव के अवसर पर शोभा यात्रा आर्य सम्मान मॉडल टाउन ने स्वामी सच्चिदानंद जी की अगवानी में आर्य समाज से आरंभ कर पूर्ण मॉडल टाउन का चक्कर लगाया व कहा कि बच्चों में आने वाली पीढ़ी को संस्कृति बचाने के लिए ऋषि दयानंद द्वारा दिखाया गया मार्ग अपनाने की आवश्यकता है। शोभा यात्रा के मार्ग में दीपांशु कटारिया व चौधरी रणबीर सिंह ने परुथी चौक पर स्वागत किया तथा आगे अजय बतरा के निवास पर यात्रा का स्वागत किया गया। रामलाल चौक पर डी ए वी स्कूल पुलिस लाइन के बच्चों ने बहुत सुंदर प्रदर्शन किया और सारी जनता ने बहुत सराहा। रवि अहलावत व सुमित्रा अहलावत ने एक किलोमीटर लंबी शोभा यात्रा को प्रसाद दे कर लगभग 1000 लोगों का स्वागत किया।

 

विधायक प्रमोद विज के निवास पर उनके पूरे परिवार ने सभी का भव्य स्वागत किया। डॉ बी के गुप्ता ने अपने हॉस्पिटल के सन्मुख शोभा यात्रा का स्वागत किया व स्वामी से आशीर्वाद प्राप्त किया। मार्ग में स्कूल के बच्चों ने लाठी प्रदर्शन, डंबल व अन्य करतब दिखाए। स्कूल के अध्यापकों व अध्यापिकाओं  ने सुन्दर अनुशासन का प्रदर्शन किया और बहुत अच्छी व्यवस्था बनायी रखी। आर्य समाज मॉडल टाउन के लगभग 300 सदस्यों ने परिवार सहित भाग लिया व पानीपत की अन्य आर्य समाजों से भी लोगों ने भाग लिया। प्रधान शशि कांत चढ़ा व मंत्री चंद्र मोहन गुलाटी ने सभी का धन्यवाद किया तथा सत्यार्थ प्रकाश के ज्ञाता आचार्य अंकित प्रभाकर के प्रवचन सुनने के लिए अगले चार दिन सुबह शाम के लिए आमंत्रित किया।

 

विशेष वरिष्ठ सदस्य इंद्रजीत बतरा व ओम प्रकाश दावर को एक खुली जीप में विशेष सम्मानित तरीके से अगवानी में रखा। शोभा यात्रा का मार्ग दर्शन राज कुमार शास्त्री, आचार्य सदानंद, आचार्य नंद किशोर तथा संजय शास्त्री ने किया। यात्रा में विशेष सहयोग के सभी सदस्य उपस्थित रहे। राजेश चुग, रमेश बजाज, अनिल आर्य, अनूप आर्य, शक्ति ठकराल, नंदा, सुनील आर्य, इन्द्र मोहन आहूजा, ओम गुलाटी, इन्द्र मोहन गुलाटी तथा वीणा आर्य, नीरू गुगलानी, प्रभा, वीणा गुलाटी, सविता, मदन, गुलशन नंदा, ईश्वर चौधरी, रेणु ठकराल, विदुषी, ज्योति व अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे। करनाल जींद व रोहतक से आर्य समाजों के प्रतिनिधि पहुंचे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook