Sangrur News : डेंटल चेकअप कैंप में 200 लोगों ने कराई जांच

0
148
डेंटल चेकअप कैंप में 200 लोगों ने कराई जांच
डेंटल चेकअप कैंप में 200 लोगों ने कराई जांच
Sangrur News (आज समाज)संगरूर/ सुनाम: गुरु नानक देव डेंटल कॉलेज के समाजसेवी ब ब्राह्मण सभा पंजाब के पुर्व अध्यक्ष डाक्टर विक्रम शर्मा के जन्मदिन पर डेंटल कॉलेज में डेंटल चेकअप कैंप लगाया गया।
इस मौके पर स्व डाक्टर विक्रम शर्मा की पुत्री डाक्टर ऐश्वर्या शर्मा डारेक्टर डेंटल कॉलेज और उनके पति डाक्टर ए पी शर्मा कालेज मैनेजमेंट और स्टाफ मेंबरों और शहर निवासियों ने डाक्टर विक्रम शर्मा को श्रद्धा के फूल अर्पित करें । इस मौके पर इलाके के आसपास से आयें लोगों ने इस कैंप का  तकरीबन 200 लोगों ने लाभ उठाया।