नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल, अटेली व नांगल चौधरी हलकों में रिचार्जिंग के लिए वर्षा ऋतु में अधिकतम पानी लाने के लक्ष्य को साधने के लिए नारनौल ब्रांच नहर की क्षमता बढ़ाई जा रही है।

नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने इसकी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वर्षा ऋतु में यमुना में पर्याप्त पानी होते हुए भी नारनौल ब्रांच से पानी की मात्रा 350 क्यूसिक तक पहुंच पाती है जिसमें से नारनौल, अटेली और नांगल चौधरी तीनों हलकों की नहरों में पानी छोड़ा जाता है। इस क्षमता को बढ़ाने के लिए पिछले साल से प्रयास चल रहे हैं। इसके प्रथम चरण में लगभग 26 करोड़ रुपए की लागत से नहर को चौड़ा एवं पक्का करने का काम चल रहा है।

नहर पर अतिरिक्त पंप लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने दी 50 करोड़ रुपए की मंजूरी : डॉ. अभय सिंह

इसके साथ ही इस नहर में पाथेड़ा से लेकर नारनौल तक नहर के प्रत्येक पंपहाउस में 200 क्यूसिक अतिरिक्त पानी उठाने के लिए अतिरिक्त पंप लगाए जाने हैं। इसके लिए सरकार ने मुख्यमंत्री की अनुमति से 50 करोड़ रुपए की राशि का अनुमोदन किया है। इस नहर पर यह लगभग 80 करोड़ रुपए की लागत से सभी कार्य संपूर्ण होने के बाद वर्षा ऋतु में इस क्षेत्र में 200 क्यूसिक पानी अधिक प्राप्त होने लगेगा। इससे क्षेत्र के सूखे इलाकों में पानी पहुंचाकर भूमिगत जल में सुधार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त अतिरिक्त पानी का इस्तेमाल करने के लिए अटल भूजल योजना के तहत कई छोटी योजनाएं मंजूर हो चुकी है जिनसे कृष्णावती नदी में अतिरिक्त लाइनें डालने के अतिरिक्त कई गांवों के जोहड़ों एवं तालाबों को जोड़ने की योजना है। नहर की टेल पर बनने वाले बड़े पक्के जल भंडार भी इस अतिरिक्त पानी से भरे जाएंगे।

डॉ. यादव ने बताया कि जिस गति से मुख्यमंत्री जी अपने विभाग के माध्यम से इस ज़िले की नहरी पानी की व्यवस्था को सुधार रहे हैं वह इस जिले के लिए एक वरदान बनने जा रहा है। भाजपा सरकार बनने के बाद पहली बार इस क्षेत्र के पानी की व्यवस्था को सुधारने के लिए गंभीर प्रयास हुए हैं जिसके परिणाम धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें : ई टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों ने दिया धरना

ये भी पढ़ें :सुनेहरा राम ट्राईसाईकिल प्राप्त करके हुए भावुक

ये भी पढ़ें :डॉक्टर की ट्रेनिंग कर रहे युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप में किया मैसेज, भाई मुझे माफ़ कर दो ,और कर ली आत्महत्या

Connect With Us: Twitter Facebook