Punjab Crime News : नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के दोषी को 20 साल कारावास

0
161
नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के दोषी को 20 साल कारावास
नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के दोषी को 20 साल कारावास

Punjab Crime News (आज समाज), रूपनगर : जिला अदालत ने अहम फैसला सुनाते हुए नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के दोषी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। यह केस मई 2023 में शुरू हुआ था। जिसके बाद अब अदालत ने दोषी को सजा सुनाई है। दरअसल मामला 15 फरवरी2023 का है जब पीड़िता अचानक घर से लापता हो गई थी।

जब तलाश करने के बाद भी पीड़िता परिजनों को न मिली तो उन्होंने इस बाबत एफआईआर दर्ज कराई। जिसमें बताया गया कि उनकी लड़की घर से लड़की न तो स्कूल पहुंची और न ही उसने अपने माता-पिता से संपर्क किया। इसके बाद लड़की को अमराईवाड़ी, जिला अहमदाबाद (गुजरात) से बरामद किया गया। अपराध के समय पीड़िता को बच्ची माना गया क्योंकि उसकी उम्र मात्र 14 वर्ष थी। वह आरोपी से आॅनलाइन मिली थी और उससे दोस्ती हो गई थी, लेकिन बाद में आरोपी ने उससे मुलाकात की और उसे गुजरात अपने घर ले गया। वहां एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और बार-बार उसके साथ दुष्कर्म किया।