HEADINGS :
- तीन बदमाशों ने पहले छीनी बाइक फिर दो घंटे बाद पेट्रोल पंप के सेल्समैन से पिस्तौल के बल पर लूट 20 हजार रुपये
- दो घंटे में दो वारदातों को दिया अंजाम, एक सेल्समैन की टांग टूटी, बदमाशों ने दीवार के दूसरी ओर फेंक दिया था सेल्समैन को
इशिका ठाकुर, करनाल
जिले में बदमाशों को दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने पहले एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल व मोबाइल छीना फिर करीब दो घंटे बाद उन्होंने जीटी रोड स्थित गांव उंचा समाना के समीप एक पेट्रोल पंप के सेल्समैन पर पिस्तौल तानकर उससे 20 हजार रुपये लूट लिए।
इस दौरान तीनों बदमाशों ने अपने चेहरे भी नहीं ढके हुए थे। तीनों बदमाश पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुके हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी कब्जे में ले ली है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
निगदू के गांव बुढेडा निवासी प्रवीन कुमार ने बताया कि एक मई को समय करीब 7 बजे शाम को वह अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर पर सवार होकर पिपली से सग्गा गांव में ड्यूटी पर जा रहा था। शाम के करीब साढ़े सात बजे वह गांव मनक माजरा नहर पुल के पास पहुंचा तो एक यूपी नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक आए और उन्होंने उसकी मोटरसाइकिल रुकवाई और उसके सीने पर पिस्तौल तान दी। उसकी मोटरसाइकिल और उसका मोबाइल छीन लिया साथ ही 200 रुपये भी साथ ले गए और अपनी यूपी नंबर मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर फरार हो गए।
ऐसे लूटे 20 हजार रुपये
जीटी रोड पर उंचा समाना गांव के समीप तीन बदमाश करीब 9.20 पर दुर्गा फिलिंग स्टेशन पर उस छीनी हुई मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचे। पेट्रोल पंप के मालिक ऊंचा समाना निवासी प्रवीण कुमार ने बताया कि बदमाशों ने पहले मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाया और दो बदमाश बाथरूम कहा है यह पूछकर बाथरूम की ओर चल पड़े उस समय सदरपुर निवासी विनोद व शीशपाल ड्यूटी पर थे।
बदमाशों ने सेल्समैन शीशपाल पर पिस्तौल तान दी और रुपयों की मांग की। शीशपाल पर लगभग 20 हजार रुपये थे। तीनों बदमाशों ने रुपये लेकर फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने शीशपाल को दीवार के दूसरे ओर फेंक दिया। जिससे उसकी टांग टू गई। बाद में सेल्समैन ने इसकी सूचना पेट्रोल पंप मालिक को दी। सूचना मिलते ही पेट्रोल पंप मलिक पहुंचे और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
शिकायत के आधार पर मामला दर्ज
रविवार की रात को मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने पेट्रोल पंप पर पिस्तौल के बल पर सेल्समैन से 20 हजार रुपये लूटने की सूचना मिली थी। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले ली है।