Aaj Samaj (आज समाज),20 Percent Reservation Policy Implemented, पानीपत : राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने प्रथम व द्वितीय श्रेणी के पदों पर 20 प्रतिशत आरक्षण नीति लागू करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से उच्च स्तरीय सरकारी पदों पर सभी आरक्षित श्रेणियां के लिए पदोन्नति के नए अवसर पैदा होंगे।राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पवार का मंगलवार को देर सांय पानीपत के लोक निर्माण की विश्राम गृह में विभिन्न अधिकारियों द्वारा स्वागत भी किया गया और इसके लिए राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पवार का आभार भी जताया।

सर्व समाज को इस फैसले से नई ऊर्जा मिलेगी

राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि उन्होंने इस मांग को लेकर गत दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की थी और उन्होंने फौरी तौर पर इस पर फैसला लिया है और कहा है कि आगामी एक सप्ताह में इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी। राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पवार ने कहा कि यह मांग बहुत समय से चली आ रही थी की प्रथम व द्वितीय श्रेणी के पदों पर भी आरक्षण नीति लागू की जाए। जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संज्ञान लिया है। उन्होंने इसके लिए सर्व समाज की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि सर्व समाज को इस फैसले से नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है जो उन्होंने निष्पक्ष रूप से सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए यह आरक्षण नीति लागू करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर निगम पार्षद अशोक कटारिया एचआरडीसी के डीजीएम अजीत सिंह, रोहतास डा, डॉक्टर अमित पोरिया, एटीपी अशोक, राजवीर पूनिया, कृष्ण पूठ्ठर इत्यादि मौजूद रहे।