चंडीगढ़। हरियाणा सरकार हर घर तक पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए पूरी शिद्दत से प्रयासरत है। इसी कड़ी में जिला हिसार के उकलाना हलके के 12 गांवों में नए वाटर टैंक बनाने, पुराने वाटर टैंकों की मरम्मत करने तथा नई पाइप लाइन बिछाने आदि के कार्यों पर लगभग 20 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इन कार्यों के लिए सरकार की ओर से प्रशासनिक मंजूरी दे दी गई है। हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने इस बारे में बताया कि अग्रोहा ब्लॉक के इन 12 गांवों में ये काम पूरे होने के बाद पिछले काफी समय से चली आ रही पीने के पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि अग्रोहा में एक करोड़ 38 लाख रुपये, कनोह में 2 करोड़ 13 लाख रुपये, किराड़ा में एक करोड़ 63 लाख रुपये, किरमारा में एक करोड़ 30 लाख रुपये, कुलेरी में 2 करोड़ 8 लाख रुपये, लांधड़ी में 2 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से जलघरों में नए वाटर टैंक बनवाने, पुराने वाटर टैंक की मरम्मत तथा गांव में पीने के पानी की नई पाइप लाइन आदि का कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मीरपुर में 2 करोड़ 8 लाख रुपये, नंगथला में एक करोड़ 66 लाख रुपये, साबरवास में 95 लाख रुपये, सन्डोल में 79 लाख रुपये, श्यामसुख में एक करोड़ 12 लाख रुपये, सिवानी बोलान में एक करोड़ 95 लाख रुपये की राशि से नए वाटर टैंक के निर्माण, पुराने वाटर टैंक की मरम्मत तथा पेयजल की नई पाइप लाइन आदि के कार्य जाएंगे। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल्द ही इन गांवों में ये कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे।