Chandigarh News : 20 कैडेट एनडीए और टीईएस की मेरिट सूची में शामिल

0
69
Chandigarh News : 20 कैडेट एनडीए और टीईएस की मेरिट सूची में शामिल
Chandigarh News : 20 कैडेट एनडीए और टीईएस की मेरिट सूची में शामिल

अरमानप्रीत सिंह सहित गौरवमय उपलब्धियां हासिल करने वाले दस कैडेटों को किया सम्मानित

Chandigarh News (आज समाज), चंडीगढ़ : महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट (एमआरएसएएफपीआई) के अखिल भारतीय एनडीए मेरिट सूची में पहला स्थान हासिल करने वाले कैडेट अरमानप्रीत सिंह और टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) की अखिल भारतीय मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले करमन सिंह तलवार सहित 12वें कोर्स के दस कैडेटों को संस्थान के निदेशक मेजर जनरल अजय एच. चौहान के नेतृत्व में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शेमरॉक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन श्री अमरजीत बाजवा, इस स्कूल की प्रिंसिपल प्रनीत सोहल और इम्पैक्ट एजुकेशनल सर्विसेज के कर्नल (सेवानिवृत्त) पियूष बहुगुणा भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने टारगेट किलिंग की चार वारदात को टाला

ये भी पढ़ें : Canada Visa Policy : कनाडा सरकार के एक फैसले ने दिया लाखों पंजाबियों को झटका

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : सिख कर्मियों संबंधी नए नियमों को वापस ले बीसीएएस : जीएससी

देश भर से 6 लाख युवाओं ने लिया था भाग

उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2024 में एनडीए के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में देशभर से लगभग 6 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को सेवा चयन बोर्ड (एस.एस.बी.) साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। एनडीए प्रवेश परीक्षा और एस.एस.बी. साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की गई थी।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : बुलेट के पटाखे चलाने पर विवाद, तीन की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab News : डिप्टी स्पीकर ने परिवार सहित अयोध्या राम मंदिर में माथा टेका

ये भी पढ़ें : Amritsar News : हादसे का शिकार होने से बची अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस

12वें कोर्स के कैडेट अरमानप्रीत सिंह ने आॅल इंडिया मेरिट में पहला स्थान और कैडेट केशव सिंगला ने 15वां स्थान प्राप्त किया। इस संस्थान के 24 कैडेटों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जिनमें से 16 कैडेटों ने एसएसबी साक्षात्कार भी पास कर मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया। टेक्निकल एंट्री स्कीम (टी.ई.एस.)-52 कोर्स की मेरिट सूची हाल ही में घोषित की गई थी, जिसमें 12वें कोर्स के कैडेट करमन सिंह तलवार ने आॅल इंडिया मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त किया। करमन के अलावा एस.एस.बी. के लिए संस्थान के तीन अन्य कैडेटों ने भी मेरिट सूची में स्थान हासिल किया।

ये भी पढ़ें : Punjab News : नवजोत सिद्धू का पाकिस्तान दौरा स्थगित

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : आज पंजाब में हर तरफ विकास की बयार : केजरीवाल