• मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी मंजूरी, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने जताया आभार
  • बरवाला लिंक नहर से बिछाई जाएगी पाइप लाइन, लिफ्ट सिस्टम के माध्यम से जुड़ेंगे जलघर

मनोज वर्मा, कैथल:
नहर जल वितरण योजना के दायरे में आने वाले विधानसभा के 7 गांवों के हजारों नागरिकों को नियमित पेयजलापूर्ति नहीं होने की समस्या के समाधान के लिए राज्यमंत्री कमलेश ढांडा द्वारा की गई पैरवी अब रंग लाई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन गांवों के जलघर तक नहरी पानी की पाइपलाइन बिछाने के प्रोजेक्ट के लिए 20 करोड़ 36 लाख 2 हजार रुपए की राशि मंजूरी दे दी है।

गांवों की समस्या का होगा स्थाई समाधान

राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने कहा कि अब इन गांवों की समस्या का स्थाई समाधान होगा। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा बुधवार को अपने कैंप कार्यालय पर जनसमस्याएं सुनने के दौरान कहा कि कलायत विधानसभा के ग्रामीण, शहरी इलाकों में पेयजलापूर्ति एवं सीवरेज प्रबंधन को लेकर उनके द्वारा किए गए प्रयास अब शीघ्र ही धरातल पर उतरेंगे। राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने कहा कि कलायत खण्ड के गांव शिमला, पिंजुपुरा, खेड़ी लांबा, ढुंढवा, कोलेखां, खरक पांडवा व रामगढ़ पांडवा में नहर आधारित जल वितरण योजना के तहत जलघर स्थापित हैं, लेकिन लंबे समय से प्रचुर मात्रा में पानी नहीं मिलने के कारण जलघर में पानी की आपूर्ति आबादी के अनुरूप नहीं हो रही थी।

28 हजार लोग झेल रहे थे पानी की किल्लत

इससे इन 7 गांवों की तकरीबन 28 हजार आबादी को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की इस संबंध में बैठक लेकर प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए थे। चूंकि इन गांवों में नहरी पानी की कमी के चलते जलघर ग्रामीणों को निर्धारित पानी उपलब्ध नहीं करवा पा रहे थे, इसलिए इन गांवों में पानी पहुंचाने के लिए बरवाला लिंक नहर से उठान परियोजना (लिस्ट सिस्टम) के माध्यम से पाइपलाइन बिछाने की योजना बनाई गई थी। राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने कहा कि अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गांव शिमला, पिंजुपुरा, खेड़ी लांबा, ढूंडवा, कोलेखां, खरक पांडवा व रामगढ़ पांडवा में नगरी पानी पहुंचाने के प्रोजेक्ट के लिए 20 करोड़ 36 लाख 2 हजार रुपए की मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट के तहत बरवाला लिंक नहर से इन गांवों के लिए 12 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने का टेंडर लगाया जाएगा।