सड़क हादसे में गई जान
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 2 युवकों के सड़क किनारे बेसुध मिलने का मामला प्रकाश में आया है। राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दी। मृत युवक गांव मथाना का रहने वाला था। जबकि दूसरे युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस मामले की जांच में जुट है। युवक कुरुक्षेत्र के लाडवा-पिपली रोड पर बेसुध हालत में पड़े मिले थे। उधर, पुलिस ने मृतक युवक के पिता रमेश चंद की शिकायत पर अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और एक्सीडेंट में जख्मी युवक के होश में आने का इंतजार कर रही है ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।

19 फरवरी की रात से घर पर नहीं आया था विशाल

मथाना निवासी रमेश चंद ने मृतक युवक की पहचान कर ली। उनके मुताबिक, उनका 25 साल का बेटा विशाल 19 फरवरी को पूरी रात घर नहीं आया था। सुबह को उनको बोहली बजीदपुर मोड़ के निकट 2 युवकों के बेसुध पड़े होने की सूचना मिली थी। वह घटनास्थल पर गए थे, मगर वहां कुछ नहीं मिला तो अस्पताल आ गए।

रमेश चंद के मुताबिक, उसके बेटे विशाल की मौत एक्सीडेंट में हुई है। बुधवार-गुरुवार रात करीब 12 बजे किसी व्हीकल ने उसके बेटे की बाइक को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में लगी चोटों की वजह से उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक बेसुध हो गया। वह उसके बेटे के साथ वाले युवक को नहीं जानता है।

ये भी पढ़ें  : हरियाणा की 40 मंडियों में खुलेंगी अटल किसान-मजदूर कैंटीन