Sonipat News : सोनीपत में सीवर की सफाई करते वक्त दम घुटने से 2 युवकों की मौत

0
189
Sonipat News : सोनीपत में सीवर की सफाई करते वक्त दम घुटने से 2 युवकों की मौत
Sonipat News : सोनीपत में सीवर की सफाई करते वक्त दम घुटने से 2 युवकों की मौत

पारिस्थितिक एक्सप्रेस सिटी टाउनशिप में कर रहे थे सीवर की सफाई
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में सीवर की सफाई करते वक्त दम घुटने से 2 युवकों की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना सेक्टर 27 थाना क्षेत्र में नरेला रोड पर पारिस्थितिक एक्सप्रेस सिटी टाउनशिप की है। मृतक अभिषेक छत्तीसगढ़ और पिंटू उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि इन दोनों मजदूरों को सीवर की सफाई करते वक्त सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे। अगर सुरक्षा उपकरण मिलते, तो यह हादसा टल सकता था। मृतकों के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

पिंटू को बाहर निकालने के लिए सीवर में उतरा अभिषेक

मौके पर तेजराम ने बताया कि पिंटू नाम का मजदूर सीवर में नीचे उतरा हुआ था। सीवर में उतरने के बाद वह ऊपर आने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह चढ़ नहीं पा रहा था। अभिषेक पिंटू को ऊपर चढ़ने के लिए सीवर में नीचे उतर गया। इसके बाद मनदीप नाम का मजदूर भी उन्हें पकड़ने के लिए कोशिश कर रहा था उस भी बेहोशी की हालत हो गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार सीवर की सफाई करवाने को लेकर मजदूरों को बुलाया गया था। डोरा ने किसी भी प्रकार का कोई सेफ्टी सामग्री भी नहीं दी गई थी।

ये भी पढ़ें : सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंचा हरियाणा का तापमान, 6 जिलों में हीटवेव का हाई अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मिली 21 दिन की फरलो