रमेश पहाड़िया,नाहन:
2 youths died due to drowning: जिला मुख्यालय नाहन से करीब आठ किलोमीटर दूर मारकंडा नदी में दो युवकों की डूबने से मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मारकंडा नदी में मंगलवार दोपहर को नाहन के चार दोस्त नहाने निकले थे इस दौरान दो युवक गहरे कुंड में समा गए जिसके चलते उनकी मौत हो गई है।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है कि वह घटना करीब दोपहर 4:00 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मंगलवार दोपहर को कुछ युवक मारकंडा नदी में नहाने के लिए उतरे थे इस दौरान दो युवक गहरे कुंड में समा गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवकों को बाहर निकालने की रेस्क्यू ऑपरेशन आरंभ किया। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमोर ओमपति जम्वाल ने बताया कि मारकंडा नदी में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है।
युवकों की उम्र करीब 18 से 20 वर्ष के बीच
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि युवकों की उम्र करीब 18 से 20 वर्ष के बीच बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक जिला मुख्यालय नहान के समीप चिड़ावली के रहने वाले हैं। मृतकों में गुरिंदर सिंह और अमित कुमार शामिल है। यंगवार्ता न्यूज़ को पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मारकंडा नदी में खजूरना के पास दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि दोनों युवकों के शव निकाल लिए गए हैं जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नहान लाया जा रहा है।
Read Also: उद्देश्यों को प्राप्त करने में अहम नाट्य कला, अनिल कौशिक: Maharishi Dayanand University
Connect With Us : Twitter Facebook