Aaj Samaj (आज समाज), 2 Youths Died Due To Drowning In The Canal,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: क्षेत्र के गांव डेरोली जाट में नहर में नहाने गए 4 किशोरों में से 2 की बीती रात को डूबने से मौत हो गई थी। दोनों के शवों का रविवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम हुआ। इसी बीच एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आयी है, जिसमें चारों बच्चे डरोली जाट की नहर की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मृतकों में 17 वर्षीय हितेश कक्षा 11वीं और 16 वर्षीय प्रिंस कक्षा 9वीं में पढ़ रहे थे। इनके दो साथियों को बचा लिया गया था।
जानकारी के अनुसार डेरोली जाट निवासी लगभग 17 वर्षीय हितेश, लगभग 16 प्रिंस, नकुल व जतिन बीती शनिवार शाम को नहर के एनबी पंप हाउस नंबर 4 के पास नहाने के लिए गए थे। उस दौरान नहर में पानी का बहाव तेज था। चारों किशोर कपड़े निकाल कर नहर में उतरे ही थे कि पानी में बह गए और डूबने लगे। वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने 2 लड़कों को पानी से निकाल लिया, लेकिन दो पानी में बह गए।
दो युवकों के नहर में डूबने की खबर ग्रामीणों को मिली तो मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस की टीम भी पहुंची और गोताखोरों को भी बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद रात लगभग साढ़े-11 बजे दोनों लड़कों की डेड बॉडी को नहर से निकाला गया। रविवार को नागरिक अस्पताल में दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में इनके परिजन व ग्रामीण पहुंचे थे। पुलिस ने भी परिजनों के बयान दर्ज किए और पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंपा।
हितेश, प्रिंस, नकुल व जतिन शाम को पांच बजे के करीब नहर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में उनकी वीडियो रिकॉर्ड हुई। चारों हंसते खेलते हुए नहर की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। वहां से नहर पर पहुंचने का कम से कम 15 से 20 मिनट का समय लगता है। माना जा रहा है कि हादसा 5:30 बजे के करीब हुआ है। डेरोली नहर के किनारों पर लाइट नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने अपने मोबाइल फोन की लाइट व टॉर्च जलाकर नहर में सर्च अभियान चलाया।
दो लड़कों को गांव अटाली के अजीत ने नहर से बाहर निकाल लिया
डेरोली गांव के सरपंच रणधीर ने बताया कि गांव के 4 लड़के शनिवार को गांव के नजदीक से गुजर रही नहर में नहाने के लिए गए थे। दो लड़कों को गांव अटाली के अजीत ने नहर से बाहर निकाल लिया। लेकिन दो लड़कों को पानी के तेज बहाव के कारण नहीं निकाल सका। प्रशासन की मदद से नहर के पानी को कम करवाया गया।
देर रात दोनों लड़कों की डेड बॉडी को नहर से बाहर निकाला गया। प्रशासन, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, डीएसपी मोहम्मद जमाल व सदर थाना इंचार्ज धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे थे।
- Rambilas Sharma Voted Along With His Family: पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने अपने पैतृक गांव राठीवास के बूथ नंबर 87 पर परिवार सहित किया मतदान
- Lok Sabha Elections In Karnal: करनाल में सबसे पहले मतदान करने पहुंचे लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल