गुरदासपुर : 20 ग्राम हेरोइन सहित 2 युवक गिरफ्तार

0
327
arrest
arrest

गगन बावा, गुरदासपुर :
थाना सिटी पुलिस ने दो युवकों को 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एएसआई सुखजिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ शरारती तत्वों की धरपकड़ के लिए गश्त कर रहे थे। सूचना के आधार पर एसडी कालेज के पास से एक्टिवा सवार आरोपी जज पुत्र केवल सिंह निवासी हाथी हेट बटाला और विशु कुमार निवासी संगलपुरा रोड, गुरदासपुर को संदेह के आधार पर काबू किया गया। पुलिस पार्टी को देखकर आरोपियों ने हाथ में पकड़ा प्लास्टिक का लिफाफा फेंक दिया। संदेह होने पर थाना सिटी से पहुंचे एसआई आोंकार सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ तलाशी ली तो जज से बरामद लिफाफे में से 10 ग्राम और विशु से बरामद लिफाफे से भी 10 ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।