2 Women Killed, Five Injured सडक़ किनारे खड़े पेड़ से टकराई कार, दो महिलाओं की मौत पांच घायल

0
357
2 Women Killed, Five Injured
आज समाज डिजिटल,महेंद्रगढ़:
2 Women Killed, Five Injured: शीतला माता के दर्शन कर लौट रहे एक परिवार की कार टक्कर के उपरांत सडक़ किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई व पांच घायल हो गए। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं व घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।(2 Women Killed, Five Injured) जानकारी के अनुसार महेंद्रगढ़ जिले के गांव बुचौली निवासी लोकेश कुमार अपने परिवार के साथ गुरुग्राम स्थित शीतला माता मंदिर में दर्शन करने के उपरांत मंगलवार सुबह कार में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे।

शीतला माता मंदिर के दर्शन कर लौट रहा था बुचौली गांव का परिवार 2 Women Killed, Five Injured

महेंद्रगढ़ रोड़ पर गांव नांगल मूंदी के निकट उनकी कार को एक कार ने टक्कर मार दी। जिसके बाद उनकी कार सडक़ किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई।(2 Women Killed, Five Injured) इस हादसे में कार सवार महिला बिमला देवी व मीना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लोकेश, हरविंद्र, जागृति, नव्या, नैनम व दक्ष घायल हो गए।(2 Women Killed, Five Injured) सडक़ से गुजर रहे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद सभी को कार से बाहर निकाला व ट्रामा सेंटर पहुंचाया। सूचना मिलने के उपरांत पहुंची खोल थाना पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए तथा घायलों के ब्यान दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।