प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
2 Women Injured Due To Electrocution: रादौर के गांव गुमथला में शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे कंडरौली रोड पर स्थित पटवार खाने के निकट रखे बिजली निगम के ट्रांसफार्मर में अचानक धमाके के कारण आग लग गई। आग लगने से आसपास के घरों में करंट लगने से 2 भैंस की मौके पर मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : संत की तरह हरियाणा की जनता की सेवा कर रहे हैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल : अमरिंदर सिंह अरोड़ा Amarinder Singh Arora

गांव गुमथला में बिजली निगम के विरुद्ध नारेबाजी करते ग्रामीण (2 Women Injured Due To Electrocution)

जबकि करंट लगने से 2 महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गई। घायल महिलाओं को इलाज के लिए रादौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। वहीं मामले को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली निगम के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने प्रशासन के अधिकारियों से मामले को लेकर बिजली निगम के दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने व प्रभावितों को मुआवजा दिए जाने की मांग की।

गांव गुमथला में घटना को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ करती पुलिस (2 Women Injured Due To Electrocution)

2 Women Injured Due To Electrocution

गांव गुमथला निवासी निम्मा, कर्म सिंह, साधूराम, साहिल, अविनाश जोहर, रमेश नरवाल, सुनील नरवाल, बालकृष्ण, नफे सिंह, रामू कश्यप, धर्म सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे गांव में कंडरौली रोड पर स्थित पटवार खाने के पास लगे बिजली निगम के ट्रांसफार्मर में अचानक धमाका हुआ और ट्रांसफार्मर की तारों में आग लग गई। आग लगने से आसपास के घरों में करंट आ गया। करंट लगने से महेंद्र सिंह की 2 भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। महेंद्र सिंह की एक भैंस दुधारू थी। जबकि दूसरी भैंस गर्भवती थी। जिससे प्रभावित ग्रामीण को लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं करंट लगने से सुरेंद्र कौर (30) व रेखा देवी (45) गंभीर रूप से घायल हो गई।

ट्रांसफार्मर के खराब होने से भारी नुकसान (2 Women Injured Due To Electrocution)

जिन्हें इलाज के लिए रादौर ले जाया गया। निजी अस्पताल में उनका इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया। प्रभावित ग्रामीणों ने बताया कि वीरवार को भी ट्रांसफार्मर के खराब होने से गांव में एक कम्प्यूटर सेंटर चलाने वाले संचालक को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना कई बार ग्रामीणों द्वारा निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी गई थी। इसके बावजूद ट्रांसफार्मर की कर्मचारियों द्वारा कोई सुध नहीं ली गई। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है। उनकी मांग है कि निगम की ओर से ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदलकर प्रभावित ग्रामीणों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाया जाये। जिससे कोई बड़ा हादसा न हो सके। इस बारे एसडीओ बिजली निगम मनीष देशवाल ने बताया कि निगम की टीम जल्द गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लेगी और ट्रांसफार्मर में आई कमी को जल्द ठीक करवा दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें : हकेवि में कार्यशाला आयोजित, प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग प्रौद्योगिकी के भविष्य के स्वरूप विषय पर केंद्रित रही कार्यशाला Haryana Central University

ये भी पढ़ें : हरियाणा प्रगति रैली की सफलता से बौखलाया विपक्ष – ओमप्रकाश बागड़ी Haryana Pragati Rally

Connect With UsTwitter Facebook