आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
दक्षिण दिल्ली के गोविंदपुर इलाके में एक शख्स की हत्या का राज सामने आया तो दिल्ली पुसिस के साथ-साथ पड़ोसियों और रिश्तेदारनों के भी होश उड़ गए। दिल्ली पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया कि दिल्ली परिवहन निगम के ड्राइवर संजीव कुमार (45) की हत्या उसकी दोनों पत्नियों ने करवाई थी। दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि संजीव कुमार की हत्या में न केवल उसकी पत्नियां शामिल थीं, बल्कि बेटी को भी साजिश की पूरी जानकारी थी। पति संजीव की हत्या के लिए दूसरी पत्नी ने 15 लाख रुपये में शार्प शूटर को सुपारी दी थी।
अच्छा नहीं था पति संजीव कुमार का व्यवहार
दोनों पत्नियों के मुताबिक, पति संजीव कुमार का व्यवहार अच्छा नहीं था। वह दोनों पत्नियों के साथ जमकर मारपीट करता था। संजीव कुमार से दोनों पत्नियां इस कदर परेशान हो गई थीं कि उसकी हत्या की साजिश रच डाली।
बताया जा रहा हैकि दोनों पत्नियों ने संजीव कुमार की हत्या की साजिश करीब तीन साल पहले रच ली थी। दोनों पत्नी पति की हत्या के बाद प्रापर्टी को आपस में बांटना में चहाते थे। पुलिस दूसरी पत्नी के फुफेरे भाई व सुपारी किलर की तलाश कर रही है। बेटी को हत्या की साजिश की पूरी जानकारी थी और तीनों ने मिलाकर 15 लाख रुपये की सुपारी शार्प शूटर को दी थी। दिल्ली पुलिस ने संजीव कुमार की हत्या का खुलासा करते हुए पहली पत्नी का नाम गीता उर्फ नजमा (27) के अलवा, दूसरी पत्नी गीता देवी (45) और बेटी कोमल (21) को गिरफ्तार कर लिया है। कोमल पहली पत्नी गीता की बेटी है। पहली पत्नी गीता किराए के घर पर एक बेटा व कोमल और दो बेटियों के साथ दक्षिणपुरी में किराए पर रहती थी। अभी 16 तारीख तक कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत