अमनदीप और गुरप्रीत को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया

0
346
2 Terrorists Presented In Court
2 Terrorists Presented In Court

इशिका ठाकुर,Karnal News : हरियाणा के जिला करनाल में बसताडा टोल से पकड़े गए चारों आतंकियों में से 2 काे कोर्ट में पेश किया गया। दोनों अमनदीप और गुरप्रीत को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अब चारों आतंकवादी न्यायिक हिरासत भेजा जा चुका है। 27 मई तक आतंकी न्यायिक हिरासत में हैं।

ये भी पढ़ें : जाट कॉलेज में यूथ रेडक्रॉस का पांच दिवसीय शिविर का शुभारंभ

अब फिलहाल ये आतंकी न्यायिक हिरासत में हैं

2 Terrorists Presented In Court
2 Terrorists Presented In Court

15 मई को दोनों का 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया था। तेलंगाना से लौटने में समय लगा इसलिए 1 दिन का रिमांड करनाल पुलिस ने और लिया और उसके बाद इन आतंकियों को आज पेश किया गया। अब फिलहाल ये आतंकी न्यायिक हिरासत में हैं। चारों आतंकी गुरप्रीत, अमनदीप, परमिंदर और भूपिंदर। वहीं आतंकियों के वकील अंग्रेज सिंह पन्नू का कहना है कि तेलंगाना से कुछ बरामद नहीं हुआ है बस जगह की निशानदेही हुई है।

आतंकियों के पास से 2 IED, 31 ज़िंदा कारतूस और 1 पिस्तौल बरामद हुई

2 Terrorists Presented In Court
2 Terrorists Presented In Court

दरसअल करनाल पुलिस इन आतंकियों को तेलंगाना इसलिए लेकर गई थी क्योंकि इन्होंने विस्फोटक सामग्री की डिलीवरी तेलंगाना के आदिलाबाद में देनी थी। लेकिन उससे पहले ही ये गिरफ्तार हो गए थे। इन आतंकियों के पास से 2 IED , 31 ज़िंदा कारतूस और1 पाकिस्तानी पिस्तौल बरामद हुई थी। इन आतंकियों को अब पंजाब पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर भी ले सकती है।

ये भी पढ़ें : पंचायती राज चुनावों को सम्पन्न करवाने के लिए तैयारियों में जुटा प्रशासन

ये भी पढ़ें :  हकेवि के डॉ. अमित कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से मिली फैलोशिप

ये भी पढ़ें : पर्यावरण संरक्षण को लेकर महेंद्रगढ़ बार में गमले सहित 250 पौधे किए भेंट : रमेश सैनी

Connect With Us : Twitter Facebook