आज समाज डिजिटल
2 Terrorists Killed : सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में आत्मघाती दस्ते के 2 आतंकवादियों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही उनके अंजाम पर पहुंचा दिया है। यह मुठभेड़ हैदरपोरा के नजदीक गलवनपोरा में श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग हुई है। इसमें त्राल वासी समीर अहमद और दूसरा आतंकी आमिर बनिहाल का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं दहशतगर्दों के मददगार को भी गोली लगी जिसे उपचार के लिए सुरक्षाबलों ने अस्पताल पहुंचाया जहां उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार इन आतंकियों को यहां के एक निजी अस्पताल के पास देखे जाने की सूचना जैसे ही सुरक्षा बलों को मिली तो पूरे एरिया की घेराबंदी कर सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि आतंकवादियों का एक आत्मघाती दस्ता शहर में घूस गया है और वह किसी वारदात को अंजाम दे सकता है। सूचना के आधार पर ही शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और आतंकियों के संभावित ठिकानों की तलाश तेज कर दी गई थी। इस दौरान सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग हैदरपोरा के निकटवर्ती गलवनपोरा में श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग पर निजी अस्पताल के पास देखे गए हैं।
Also Read : New Wine Policy in Delhi दिल्ली सरकार की नई शराब नीति कल होगी लागू
पुलिस के अनुसार शाम 5 बजे मिली सूचना मिली थी जिसके बाद बताई गई लोकेशन के नजदीक ही गाड़ियों का एक शोरूम है। जहां सेना, स्थानीय पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त टीम बनाकर आतंकियों को घेरने के लिए किलेबंदी कर दी। इस दौरान आतंकियों के आत्मघाती दस्ते ने एक परिसर के ऊपरी हिस्से में कुछ लोगों को ढाल बनाने की नाकाम कोशिश की।
घेराबंदी के बाद आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा तो उन्होंने गोली चला दी। उसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए घर में छिपे दो आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि जिस परिसर में आतंकी छिपे थे उसका मालिक अल्ताफ आतंकियों का मददगार था। जो इस मुठभेड़ में मारा गया। (2 Terrorists Killed)
Also Read : Supreme Court में हुई सुनवाई के बाद 17 नवंबर तक रहेंगे स्कूल बंद
Connect Us : Twitter
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा…
(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और…
24 जनवरी को नई अनाज मंडी में होगा अंतिम पूर्वाभ्यास (Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। दादरी…
Chandigarh news: यमुनानगर : पंजाबी ओटीटी प्लेटफार्म की फिल्म 'गुरमुख द आइ विटनेस' का प्रीमियर…
(POCO M7 Pro) क्या आप किफायती कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं? अगर हां,…