Nuh News: नूंह में 12वीं कक्षा का पेपर आउट करने के मामले में 2 शिक्षक और 3 छात्र गिरफ्तार

0
76
Nuh News: नूंह में 12वीं कक्षा का पेपर आउट करने के मामले में 2 शिक्षक और 3 छात्र गिरफ्तार
Nuh News: नूंह में 12वीं कक्षा का पेपर आउट करने के मामले में 2 शिक्षक और 3 छात्र गिरफ्तार

परीक्षा केंद्र के सुपरिंटेंडेंट की शिकायत के आधार पुलिस ने की कार्रवाई
Nuh News (आज समाज) नूंह: गत दिवस हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा का नूंह में पेपर शुरू होने के आंधे घंटे बाद ही आउट हो गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 शिक्षकों और 3 छात्रों को हिरासत में ले लिया है। यह कार्रवाई परीक्षा केंद्र के सुपरिंटेंडेंट की शिकायत के आधार की गई।

इस मामले में अभी एक युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। गौरतलब है कि नूंह के गांव टपकन के राजकीय माध्यमिक स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र से 12वीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर शुरू होने के करीब आधे घंटे बाद ही लीक हो गया था। जिसके बाद देखते ही देखते वह पूरे जिले में फैल गया। पुन्हाना और नूंह के परीक्षा केंद्रों पर सबसे ज्यादा नकल हुई।

पेपर वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर करने वाले की तलाश में जुटी पुलिस

नूंह सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि राजकीय माध्यमिक स्कूल टपकन से अंग्रेजी विषय का पेपर आउट हुआ था। इस मामले में सेंटर सुपरीटेंडेंट संजीव कुमार द्वारा शिकायत दी गई। जिसमें बताया गया कि कमरा नंबर पांच और छह में स्थित पर्यवेक्षक शौकत अली और रुकमुद्दीन की मौजूदगी में छात्रों ने पेपर आउट हुआ है। इसके साथ ही एक वॉट्सऐप ग्रुप में भी पेपर को शेयर किया गया है।

इस मामले में दो शिक्षक और तीन छात्रों सहित ग्रुप के सदस्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जिसमें पुलिस ने पर्यवेक्षक स्वागत अली और रुकमुद्दीन सहित तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब वॉट्सऐप ग्रुप में पेपर शेयर करने वाले आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें  : Delhi News : पूर्व सीएम के आधिकारिक आवास की होगी जांच